लखनऊ

Pilibhit News: एक समोसे पर भयंकर बवाल, पत्नी ने मायके वालों के साथ मिलकर पति को पंचायत में ही पीट डाला

पीलीभीत में पत्नी ने मामूली विवाद के चलते पंचायत में अपने मायके वालों से पति की पिटाई करवा दी। पत्नी ने अपने पति से समोसा लाने को कहा था, लेकिन उसकी मां न पूरी होने पर गुस्साई पत्नी ने यह कदम उठाया। पुलिस ने पीड़ित की मां की शिकायत के आधार पर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
Samosa-AI Image

समोसे पर पत्नी ने करा दी पति की पिटाई (AI Image)

Pilibhit News: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां समोसा की मांग पूरी नहीं होने पर पत्नी ने मायके वालों से भरी पंचायत में पति की पिटाई करवा दी। यह घटना 31 अगस्त को थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र में हुई। बुधवार को पुरनपुर कोतवाली पुलिस ने इसकी रिपोर्ट दर्ज की है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

पीड़ित की मां ने दर्ज कराई शिकायत

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, युवक की पत्नी और उसके रिश्तेदारों ने एक मामूली विवाद (समोसा नहीं लाने पर) को लेकर बुलाई गई ग्राम पंचायत के दौरान उसकी पिटाई कर दी। पीड़ित युवक की मां की लिखित शिकायत पर पुलिस ने दो महिलाओं व दो पुरुषों के विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। पुलिस के अनुसार, आनंदपुर निवासी शिवम पर उसकी पत्नी संगीता, उसके माता-पिता और मामा ने पूर्व ग्राम प्रधान अवधेश शर्मा की मौजूदगी में हुई पंचायत के दौरान हमला किया।

चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

पूरनपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) प्रतीक दहिया ने बताया, ‘‘पीड़िता की मां विजय कुमारी की शिकायत के आधार पर आज चार आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें हत्या का प्रयास भी शामिल है।" पुलिस ने बताया कि शिकायत के अनुसार, विवाद 30 अगस्त को तब शुरू हुआ जब संगीता ने अपने पति से समोसे लाने को कहा, लेकिन वह नहीं लाया। गुस्से में आकर उसने अगले दिन अपने परिवार को बुला लिया, जिससे 31 अगस्त को पंचायत के दौरान झड़प हो गई। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें पीड़ित और उसके परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट होती दिखाई दे रही है। अधिकारियों ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और आगे की जांच जारी है।

(इनपुट - भाषा)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited