लखनऊ

UP Ka Mausam 06-Sep-2025: यूपी में थमा वर्षा का दौर, उमस और गर्मी से बेहाल लोग, जानिए कब होगी राहत की बारिश

UP Ka Mausam (यूपी में आज का मौसम कैसा रहेगा) 06-Sep-2025 लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद, आगरा में जाने आज बारिश होगी या नहीं? के मौसम का पूर्वानुमान: उत्तर प्रदेश में बारिश का दौर थम गया है। चार दिनों तक प्रदेश में कहीं-कहीं छिटपुट बारिश के आसार हैं, लेकिन यहां तेज बारिश का कहीं भी अलर्ट जारी नहीं किया गया है। बारिश न होने से उमस और गर्मी बढ़ने लगी है और लोग बेहाल नजर आ रहे हैं। लेकिन 4 दिन के बाद प्रदेश में एक फिर बदरा बरसेंगे और उमस से लोगों को राहत मिलेगी।

FollowGoogleNewsIcon

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में मानसून का दौर एक बार फिर थम गया है। पूरे प्रदेश को मौसम विभाग ने ग्रीन जोन में रखा है। इसका अर्थ यह है कि यूपी में कहीं भी भारी बारिश की संभावना नहीं है। कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन जोरदार बारिश कहीं देखने को नहीं मिलेगी। बारिश न होने से प्रदेश का तापमान बढ़ने लगा है। बरेली, कानपुर, मेरठ समेत कई जिलों में तापमान 34 डिग्री तक पहुंच गया है। वहीं अधिकांश जिलों में 31 डिग्री दर्ज किया जा रहा है। मौसम विभाग की मानें तो कुछ दिन की गर्मी और उमस से बाद प्रदेश का मौसम फिर करवट लेगा और झमाझम बारिश होगी। आइए अब आपको बताएं कैसा रहेगा आज और आगामी दिनों में मौसम का हाल -

यूपी में थमा वर्षा का दौर (फोटो - टाइम्स नाउ नवभारत)

यूपी में आज का मौसम कैसा रहेगा

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, आज यूपी में कहीं भी भारी बारिश का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। प्रदेश में कहीं-कहीं बारिश की बौछार देखने को मिलेगी, लेकिन उससे उमस से राहत नहीं मिलेगी। इसके अलावा प्रदेश में तेज धूप खिली रहेगी। बारिश न होने से तापमान और उमस में वृद्धि दर्ज की जाएगी। मौसम विभाग की मानें तो आगामी दिनों में भी प्रदेश का मौसम जैस का तस बना रहेगा।

आगामी दिनों में कैसा रहेगा यूपी में मौसम

मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के अनुसार, 7 सितंबर को पश्चिम और पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं बारिश की बौछार और हल्की बारिश होने की संभावना है। 8 और 9 सितंबर को यूपी के कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई जा रही है। इसके बाद प्रदेश का मौसम एक बार फिर बदलेगा और 10 से 11 सितंबर को पूर्वी और पश्चिमी यूपी में भारी बारिश का अलर्ट है। आईएमडी की रिपोर्ट के अनुसार, 10 सितंबर को पूर्वी हिस्से में बारिश होगी और 11 सितंबर को पूर्वी और पश्चिमी दोनों हिस्सों में बारिश की अलर्ट है

End Of Feed