लखनऊ

UP Ka Mausam 26-AUG-2025: यूपी में आज भी होगी जोरदार वर्षा, 39 जिलों में बारिश का अलर्ट

UP Ka Mausam (यूपी में आज का मौसम कैसा रहेगा) 26-AUG-2025 लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद, आगरा में जाने आज बारिश होगी या नहीं? के मौसम का पूर्वानुमान: उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है। यहां लगातार बारिश से मौसम सुहावना बना हुआ है। आईएमडी ने प्रदेश के 39 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

FollowGoogleNewsIcon

UP Weather Today: यूपी में मौसम की चाल एक बार फिर बदलने लगी है। बीते दिनों हुई बारिश से लोगों को उमस वाली गर्मी से राहत मिली है। लेकिन आगामी दिनों में यूपी वासियों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि आने वाले दिनों में यूपी का मौसम फिर बदलेगा। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, आगामी दिनों में प्रदेश में भारी बारिश की कम संभावना है। हालांकि कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की उम्मीद है, लेकिन इससे उमस पर अधिक प्रभाव नहीं पड़ेगा। फिलहाल मौसम विभाग ने यूपी में आज भी बारिश का अलर्ट जारी किया है, तो आइए जानते हैं किस शहर में आज बारिश होगी और कहां सताएगी उमस।

यूपी में मौसम का हाल

उत्तर प्रदेश का मौसम कैसा रहेगा

यूपी में आज कुछ जिलों में तेज धूप खिली रहेगी, जिससे तापमान बढ़ेगा और उमस में भी वृद्धि देखने को मिलेगी। वहीं कई जिले ऐसे भी हैं जहां तेज हवाओं के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने यूपी के 39 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने बताया कि यहां गरज-चमक के साथ बारिश होगी। बीते दिनों हुई बारिश से कई स्थानों पर पानी भरा हुआ है। यहां लोग जलजमाव से भी परेशान नजर आ रहे हैं।

उत्तर प्रदेश के इन जिलों में बारिश का अलर्ट

मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ की रिपोर्ट के अनुसार, यूपी के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरपुर, मेरठ, बागपत, ज्योतिबाफुले, हापुड़, बुलंदशहर, संभल, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा, इटावा, फिरोजाबाद, आगर, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, हरदोई, सीतापुर, बाराबंकी, लखनऊ, उन्नाव, कानपुर, कानपुर देहात, औरैया, इटावा, रायबरेली, फतेहपुर, गोंडा, बस्ती, संतकबीरनगर, गोरखपुर, देवरिया, बलिया, मऊ, आजमगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, प्रयागराज और कौशांबी में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

End Of Feed