लखनऊ

लखनऊ को मिलेगा नया रूप, दिल्ली NCR जैसा विकसित होगा महानगर; जल्द तैयार होगा आधुनिक विकास मॉडल

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ को दिल्ली-NCR की तर्ज पर विकसित करने के लिए लखनऊ स्टेट कैपिटल रीजन (SCR) योजना तैयार की गई है, जिसमें लखनऊ के साथ-साथ आसपास के जिलों को भी शामिल किया गया है। इस योजना का उद्देश्य लखनऊ और इसके आसपास के क्षेत्रों को आधुनिक, टिकाऊ और समावेशी महानगर के रूप में विकसित करना है। योजना में रिहायशी, औद्योगिक, वाणिज्यिक और हरित क्षेत्रों के संतुलित विकास पर जोर दिया गया है।
Lucknow SCR plan to launch soon (Symbolic Photo: Canva)

लखनऊ SCR योजना जल्द होगी शुरू (प्रतीकात्मक फोटो: Canva)

Lucknow State Capital Region: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ को दिल्ली-NCR की तर्ज पर विकसित करने के उद्देश्य से लखनऊ स्टेट कैपिटल रीजन (SCR) योजना तैयार की गई है। इस योजना में लखनऊ के साथ-साथ उन्नाव, रायबरेली, बाराबंकी, हरदोई और सीतापुर के कुछ हिस्सों को शामिल किया गया है। 380 पन्नों की विस्तृत रिपोर्ट का उद्देश्य लखनऊ और आसपास के क्षेत्रों को एकीकृत और योजनाबद्ध तरीके से विकसित करना है, ताकि यह क्षेत्र आधुनिक, टिकाऊ और समावेशी महानगर के रूप में उभर सके।

लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के अधिकारियों के अनुसार, SCR योजना दिल्ली-NCR और मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन (MMR) से प्रेरित है और इसमें रिहायशी, औद्योगिक, वाणिज्यिक और हरित क्षेत्रों का संतुलित विकास किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ योजना का सारांश प्रस्तुत करेंगे, और इसके लिए एक विशेष लोगो भी तैयार किया जा रहा है। योजना की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसे जनता की भागीदारी से अंतिम रूप दिया जाएगा। LDA ने सुझावों के लिए ऑनलाइन पोर्टल और सुझाव पेटियां स्थापित की हैं।

SCR योजना के लागू होने पर लखनऊ स्मार्ट और ग्रीन सिटी के रूप में विकसित होगा, जिससे बुनियादी ढांचे, रोजगार, निवेश, पर्यावरण संतुलन और जीवन गुणवत्ता में सुधार होगा। LDA अब रिपोर्ट की गहन समीक्षा करेगा और इसे उत्तर प्रदेश सरकार को भेजेगा। राज्य सरकार की मंजूरी के बाद योजना को चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा। योजना में मेट्रो का विस्तार, रिंग रोड और हाईवे का विकास, किफायती आवास, डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर और जल प्रबंधन जैसे 10 प्रमुख बिंदु शामिल हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    Nilesh Dwivedi author

    निलेश द्विवेदी वर्तमान में टाइम्स नाऊ नवभारत की सिटी टीम में 17 अप्रैल 2025 से बतौर ट्रेनी कॉपी एडिटर जिम्मेदारी निभाते हैं। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited