लखनऊ

UP में सड़क सुरक्षा को लेकर सख्ती, योगी सरकार करेगी बस चालकों की मेडिकल जांच अनिवार्य

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में परिवहन विभाग की विभिन्न सेवाओं का डिजिटल लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जताते हुए बस चालकों के लिए हर तीन महीने में मेडिकल और फिजिकल फिटनेस जांच अनिवार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने विशेष रूप से दृष्टि जांच को जरूरी बताया ताकि दुर्घटनाएं रोकी जा सकें। मुख्यमंत्री ने सड़क सुरक्षा, ई-मोबिलिटी, यात्रियों की सुविधाओं और दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए विभाग को अल्पकालिक, मध्यकालिक और दीर्घकालिक योजनाएं तैयार करने को कहा।

FollowGoogleNewsIcon

Lucknow News: मुख्यमंत्री योगी ने शनिवार को लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में परिवहन विभाग की विभिन्न सेवाओं का शुभारंभ और डिजिटल लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि बस चालकों का नियमित मेडिकल और फिजिकल फिटनेस टेस्ट हर तीन महीने में अनिवार्य रूप से कराया जाए। विशेष रूप से आंखों की जांच जरूरी है ताकि दृष्टि दोष के कारण दुर्घटनाएं न हों।

कार्यक्रम में संबोधन देते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (तस्वीर साभार | PTI)

उन्होंने कहा कि सड़क पर अंदाजे से गाड़ी चलाने की छूट नहीं दी जा सकती। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के पास देश में सबसे बड़ा बेड़ा है। इतनी बड़ी संख्या में सेवाएं देना अपने आप में एक उपलब्धि है, लेकिन इसके साथ ही चुनौतियां भी कम नहीं हैं। उन्होंने रक्षाबंधन पर बहनों को तीन दिनों तक मुफ्त बस यात्रा उपलब्ध कराने की पहल को सराहनीय बताया और कहा कि विभाग भविष्य में इस तरह की सेवाओं का प्रचार-प्रसार और प्रभावी तरीके से करे।

कोई भी व्यक्ति, समाज या राष्ट्र यदि समय की गति से पीछे जाता है तो हमेशा के लिए पीछे रह जाता है। लेकिन यदि वह समय की गति से दो कदम आगे चलने की क्षमता रखता है, तो विजयश्री का ध्वज फहराता है। उन्होंने परिवहन विभाग से अल्पकालिक (3 वर्ष), मध्यम अवधि (10 वर्ष) और दीर्घकालिक (22 वर्ष) योजनाएं तैयार करने का आह्वान किया।

End Of Feed