मुंबई

Mumbai Child Suicide: मां ने ट्यूशन जाने को कहा तो 14 साल के बच्चे ने ऊंची बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या कर ली

Mumbai Child Suicide: मुंबई के कांदिवली में 14 साल के एक लड़के ने ट्यूशन न जाने की जिद के कारण इमारत से कूदकर आत्महत्या कर ली। वह 51वीं मंजिल पर रहता था और मना करने के बाद नीचे खेलने चला गया। कुछ देर बाद वह गंभीर रूप से घायल मिला। पुलिस ने एक्सीडेंटल डेथ का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

FollowGoogleNewsIcon

Mumbai Child Suicide: मुंबई के कांदिवली इलाके में 14 साल के एक लड़के ने ऊंची इमारत से कूदकर आत्महत्या कर ली। यह दुखद घटना तब घटी, जब उसकी मां ने उसे ट्यूशन जाने के लिए कहा और वह ट्यूशन नहीं जाना चाहता था। ट्यूशन जाने से इनकार करने के बाद वह ऊंची इमारत से कूद गया, जिसमें उसकी मौत हो गई।

ट्यूशन जाने से इनकार, कर ली आत्महत्या

घटना कांदिवली के 90 फीट रोड की कल यानी बुधवार 2 जुलाई की शाम की है। उसकी मां ने उसे ट्यूशन के लिए तैयार होने को कहा। वह बिल्डिंग की 51वीं मंजिल पर रहता था। ट्यूशन जाने से मना करने के बाद वह नीचे खेलने चला गया। कुछ ही समय के बाद इमारत के निवासियों ने एक तेज आवाज सुनी और सभी दौड़े-दौड़े बाहर आ गए।

तब सभी ने देखा कि लड़का गंभीर रूप से घायल अवस्था में नीचे जमीन पर गिरा हुआ है। पुलिस ने जानकारी दी कि लड़का काफी ऊंचाई से गिरा था, जिसके कारण उसके सिर मं गंभीर चोट आई और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

End Of Feed