परिवहन मंत्री सरनाईक बने फिल्म नायक के 'शिवाजी', बाईक बुक करके बिना परमिट के ड्राइवर को पकड़ा

परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक
आपने अनिल कपूर की फिल्म नायक तो देखी ही होगी, जिसमें वह एक दिन के लिए राज्य के मुख्यमंत्री बनते हैं। इसके बाद वह स्वयं तमाम समस्याओं का समाधान करते हैं। महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने भी ऐसा ही कुछ किया और उनका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल पता चला कि मुंबई में कई प्राइवेट लोग बिना लाइसेंस और वैध रजिस्ट्रेशन के बाइक टैक्सी और कैब सेवाएं चला रहे हैं। इस समस्या को समझते हुए परिवहन मंत्री ने स्वयं एक बाइक टैक्सी बुक की, जिससे ह स्पष्ट हुआ कि ड्राइवर के पास कोई वैध परमिट नहीं था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ऐसे सभी मामलों की तुरंत जांच हो और नियमों का उल्लंघन करने वाली ऐप कंपनियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। परिवहन मंत्री ने बताया कि उन्हें लगातार ऐसी शिकायतें मिल रही थीं, जिसमें प्राइवेट कंपनियों के जरिए गैरकानूनी तरीके से बाइक टैक्सी और कैब सेवाएं चलाई जा रही हैं।
ये भी पढ़ें - 2 जिलों के 56 गांवों की निकल पड़ी, यहां से गुजरेगा 74 किमी लंबा लिंक एक्सप्रेसवे
ज्ञात हो कि टैक्सी और बाइक टैक्सी सेवाओं के लिए परिवहन विभाग से वैध परमिट और लाइसेंस लेना जरूरी होता है। लेकिन कई ऐप-बेस्ड कंपनियां इस नियम का पालन नहीं कर रही हैं। इससे न सिर्फ यात्रियों की सुरक्षा खतरे में पड़ती है, बल्कि सरकार को भी टैक्स के रूप में रेवेन्यू का नुकसान उठाना पड़ता है।
मुंबई जैसे बड़े शहरों में हर लोज लाखों लोग बाइक टैक्सी और ऐप बेस्ड कैब सेवा का इस्तेमाल करते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मुंबई (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
साल 2006 से पत्रकारिता के क्षेत्र में हैं। शुरुआत में हिंदुस्तान, अमर उजाला और दैनिक जागरण जैसे अखबारों में फ्रीलांस करने के बाद स्थानीय अखबारों और मै...और देखें

'मुंबई को बॉम्बे या बंबई कहना बंद करें कपिल शर्मा, नहीं तो...'; राज ठाकरे की MNS ने कॉमेडियन को दी चेतावनी

जयपुर में टच डाउन कर टेकऑफ कर गया यात्री विमान, आधे घंटे हवा में चक्कर लगाकर फिर किया लैंड

नीतीश कुमार भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह, डिप्टी सीएम के घर बनती है अपराध की योजना : तेजस्वी यादव

छत्तीसगढ़ : नक्सल प्रभावित इलाकों में 52 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट शुरू, बस्तर में निवेश के लिए मिले 967 करोड़ के प्रस्ताव

Gen-Z प्रोटेस्ट से झुलसे नेपाल में शांति लाएंगी सुशीला कार्की, बन सकती हैं कार्यवाहक प्रधानमंत्री; भारत के इस शहर से है उनका 'नाता'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited