मुंबई

मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम्स की बड़ी कार्रवाई, 12.26 करोड़ का ‘हाइड्रोपोनिक वीड’ जब्त, यात्री गिरफ्तार

मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम्स अधिकारियों ने एक सनसनीखेज कार्रवाई करते हुए नशे के अवैध कारोबार की बड़ी खेप पकड़ी है। चतुराई से पैक की गई यह खेप अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स नेटवर्क का हिस्सा मानी जा रही है।

FollowGoogleNewsIcon

मुंबई: मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम्स अधिकारियों ने एक सनसनीखेज कार्रवाई करते हुए नशे के अवैध कारोबार की बड़ी खेप पकड़ी है। चतुराई से पैक की गई यह खेप अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स नेटवर्क का हिस्सा मानी जा रही है।

नशे के अवैध कारोबार की बड़ी खेप पकड़ी गई (फोटो -टाइम्स नाउ नवभारत)

मामला छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का है, जहां मंगलवार देर रात कुआलालंपुर से फ्लाइट नंबर MH194 के जरिए पहुंचे एक संदिग्ध यात्री को कस्टम्स अधिकारियों ने गुप्त सूचना के आधार पर रोका। प्रारंभिक जांच में सब कुछ सामान्य लग रहा था, लेकिन जब उसके चेक-इन ट्रॉली बैग को स्कैन किया गया तो अधिकारियों को शक हुआ।

12.26 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक वीड बरामद

End Of Feed