मुंबई

गणेशोत्सव 2025 : भारतीय रेलवे का अब तक का सबसे बड़ा तोहफ़ा – 380 गणपति स्पेशल ट्रेनें

FollowGoogleNewsIcon

गणेशोत्सव के अवसर पर इस बार यात्रियों को सफ़र की कोई दिक़्क़त न हो, इसके लिए भारतीय रेलवे ने रिकॉर्ड 380 गणपति स्पेशल ट्रेन यात्राएँ चलाने की घोषणा की है। यह अब तक का सबसे बड़ा संचालन होगा।

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, 2023 में जहाँ 305 स्पेशल ट्रिप्स चलाई गई थीं, वहीं 2024 में यह संख्या बढ़कर 358 पहुँची। अब 2025 में इसे और विस्तार देते हुए 380 सेवाएँ उपलब्ध कराई जाएंगी।

सेंट्रल रेलवे यात्रियों की सबसे अधिक मांग को देखते हुए 296 सेवाएँ संचालित करेगा। वेस्टर्न रेलवे 56, कोंकण रेलवे (KRCL) 6 और साउथ वेस्टर्न रेलवे 22 विशेष ट्रेन यात्राएँ चलाएंगे।

End Of Feed