मुंबई

लातूर में तबाह हुए खेत, मूसलधार बारिश ने छीनी रोजी-रोटी; रोते-बिलखते दिखा किसान, की जान देने की कोशिश

महाराष्ट्र के लातूर में लगातार तीन दिन से हो रही मूसलधार बारिश ने किसानों की जिंदगी संकट में डाल दी है। खेतों में पानी भर जाने से खड़ी फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गईं। इस बीच एक किसान का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह हताशा में रोते हुए पानी में कूदकर जान देने की कोशिश करता नजर आया।

FollowGoogleNewsIcon

Latur News: महाराष्ट्र के लातूर जिले के ब्रम्हवाडी गांव से सामने आई तस्वीरें किसानों की बेबसी और दर्द बयां कर रही हैं। लगातार हो रही बारिश से खेतों में पानी भर गया है। जिस कारण किसान की मेहनत की फसल बर्बाद हो गई हैं। इसी बीच एक किसान का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह आक्रोश और निराशा में पानी में कूदकर जान देने की कोशिश करता नजर आ रहा है।

लातूर में रोता-बिलखता दिखा किसान

खेतों में रोता-बिलखता दिखा किसान

लातूर के अहमदपुर तहसील के ब्रह्मवाडी गांव में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है। जिस कारण बारिश का पानी खेतों में भरने से खड़ी फसलें डूब गईं हैं और पूरी तरह से बर्बाद हो गई हैं। ऐसे में गांव का एक किसान अपनी बर्बाद होती फसल को देखकर इतना हताश और निराश हो गया कि वह गुस्से में पानी में कूदकर अपनी जान देने की कोशिश करने लगा। यह दर्दनाक दृश्य सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किसान रोते-बिलखते हुए अपने खेत में पानी भरने और फसल बर्बाद होने की बेबसी जाहिर कर रहा है। वीडियो में अन्य ग्रामीण उसे रोकते हुए नजर आ रहे हैं।

सरकार से मदद की गुहार लगा रहे किसान

लगातार हो रही बारिश ने पूरे इलाके में फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है। बारिश से प्रभावित इस इलाके में किसानों की हालत बेहद दयनीय है। फसलों के बर्बाद होने से किसानों की आर्थिक स्थिति पर गहरा असर पड़ा है। किसान अब सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं। स्थानीय प्रशासन भी स्थिति का आकलन कर राहत कार्य में जुटा हुआ है।

End Of Feed