मुंबई

मुंबई BMC पहली बार करेगी 1982 मेट्रिक टन Plaster of Paris अवशेषों को Recycle..IIT बॉम्बे से मांगी मदद

बीएमसी की नई SOP के अनुसार विसर्जित मूर्तियों को 24 घंटे के भीतर इकट्ठा कर वॉर्ड स्तर पर रखा जाएगा और फिर वैज्ञानिक तरीके से निपटान किया जाएगा।

FollowGoogleNewsIcon

बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश के बाद बीएमसी ने पहली बार गणपति मूर्तियों के Plaster of Paris (PoP) अवशेषों को रिसाइकल करने की पहल शुरू की है।इस साल गणेश विसर्जन के बाद शहर से कुल 1,982 मीट्रिक टन PoP अवशेष एकत्रित किए गए। बीएमसी ने इन अवशेषों को ढोने के लिए 436 वाहनों का इस्तेमाल किया और इन्हें भिवंडी स्थित recycle and dispose facility पहुंचाया गया है।रिसाइकल के वैज्ञानिक तरीके खोजने के लिए bmc ने 12 संस्थानों से मदद मांगी है, जिनमें IIT बॉम्बे और VJTI भी शामिल हैं।

गणपति विसर्जन (फोटो:PTI)

महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (MPCB) और बीएमसी मिलकर अब इन प्रस्तावों पर चर्चा करेंगे और सबसे उपयुक्त तरीका अपनाएंगे।

इस पहल का मकसद न केवल पानी को प्रदूषण से बचाना है, बल्कि यह भी सुनिश्चित करना है कि हवा में भी जहरीले तत्व न फैलें।बीएमसी का कहना है कि यह कदम भविष्य में गणेशोत्सव को और अधिक पर्यावरण-अनुकूल और टिकाऊ बनाने की दिशा में अहम साबित होगा।

End Of Feed