मुंबई

महीनों से खांस-खांस कर परेशान था 3 साल का मासूम, डॉक्टरों में फेफड़ों से निकाला LED बल्ब

मुंबई में एक दुर्लभ मामला सामने आया, जब जसलोक अस्पताल के डॉक्टरों ने तीन साल के बच्चे के फेफड़ों से LED बल्ब निकाला। बच्चा महीनों से खांसी और सांस की समस्या से जूझ रहा था। सीटी स्कैन में यह राज खुला और सर्जरी के बाद बच्चा पूरी तरह स्वस्थ है।

FollowGoogleNewsIcon

मुंबई से एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक बच्चे को कई महीनों से लगातार खांसी आ रही थी। काफी कोशिशों के बाद भी खांसी बंद नहीं हुई। लेकिन जब इस खांसी का वजह सामने आई तो हर कोई हैरान रह गया। क्योंकि डॉक्टरों ने पाया कि बच्चे के फेफड़ों में LED बल्ब फंसा हुआ है।

मुंबई में बच्चे के फेफड़ों से निकला LED बल्ब

मुंबई के जसलोक अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र के डॉक्टरों ने तीन साल के मासूम बच्चे के फेफड़ों में फंसे धातु के LED बल्ब को सफलतापूर्वक निकाल दिया। इसके बाद बच्चे को लगातार तीन महीने से आ रही खांसी और सांस लेने की समस्या से राहत मिल गई।

End Of Feed