मुंबई

Mumbai Weather: रिकॉर्डतोड़ बारिश से मुंबई का हाल-बेहाल, आज भी जारी हुआ 'रेड अलर्ट'; जानें अगले तीन दिनों तक कैसा रहेगा मौसम

Mumbai Rain Alert Today: मुंबई में पिछले तीन दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है, जिससे जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है। भारी बारिश से कई इलाकों में जलजमाव हो गया है और यातायात बाधित है। मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है और नागरिकों से घर में रहने की अपील की गई है। ऐसे में आइए जानते हैं अगले तीन दिनों तक कैसा रहेगा मुंबई का मौसम।

FollowGoogleNewsIcon

Mumbai Rain: वो शहर जिसके लिए कभी न सोने वाला कहा जाता वह पिछले कुछ दिनों से सुस्त पड़ गया है। कारण है वहां हो रही मूसलाधार बारिश। मुंबई में तीन दिनों से भारी बारिश का दौर चल रहा है। मंगलवार को मुंबई में लगभग 300 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जिससे शहर की रफ्तार पूरी तरह से थम गई है। आज भी बरसात का यह सिलसिला थमता नहीं दिख रहा है। भारी बारिश की वजह से स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं, सरकारी और अर्ध-सरकारी दफ्तरों को भी एहतियातन बंद रखा गया है।

भारी बारिश से मुंबई का जनजीवन अस्त व्यस्त (चित्र साभार: PTI)

मुंबई के इलाकों में रिकॉर्ड बारिश

बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों में मुंबई के अलग-अलग इलाकों में भारी बरसात दर्ज की गई। विक्रोली में सबसे ज्यादा 223.5 मिमी बारिश हुई, जबकि सांताक्रूज़ में 206.6 मिमी, बायकुला में 184.0 मिमी, जुहू में 148.5 मिमी, बांद्रा में 132.5 मिमी और कोलाबा में 100.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। मुंबई सिटी क्षेत्र में औसतन 186.43 मिमी, पूर्वी उपनगर में 208.78 मिमी और पश्चिमी उपनगरों में 238.19 मिमी बारिश दर्ज की गई।

निचले इलाकों में भरा पानी

मुंबई के दादर, माटुंगा, परेल, सायन, हिंदमाता, अंधेरी सबवे, ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे और मुंबई-गुजरात राजमार्ग जैसे इलाकों में भारी जलजमाव देखा गया। रेलवे ट्रैक भी पानी में डूबे नजर आए, हालांकि रेलवे अधिकारियों का कहना है कि पानी अभी ट्रैक के स्तर से नीचे है, जिससे ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह से रुकी नहीं है लेकिन सेवाएं देरी से चल रही हैं।

End Of Feed