Mumbai Rainfall: आसमानी आफत से थमी मुंबई! सड़कें बनीं तालाब पटरियों पर दौड़ रहा जल सैलाब; इतनी पैसेंजर ट्रेनें रद्द

मुंबई में भारी बारिश से ट्रेनें रद्द (फोटो-ट्विटर)
मुंबई : महाराष्ट्र में पिछले चार दिनों से हो रही भारी बारिश की वजह से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है। लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। खासकर, मुंबई और आसपास के इलाकों में जारी भारी बारिश के कारण सड़के जलमग्न हैं और रेल पटरियां पानी में तैरती नजर आ रही हैं। मंगलवार शाम तक नालासोपारा से वसई रोड स्टेशन के बीच जलजमाव के कारण पश्चिम रेलवे की दो ट्रेन को रद्द करना पड़ा है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने यह फैसला लिया है। रेलवे अधिकारियों ने जानकारी दी कि भारी बारिश से ट्रैक पर पानी भर गया है, जिससे ट्रेनों का परिचालन संभव नहीं हो पाया। इसलिए 19 अगस्त को चलने वाली दो ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के हवाले से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, राज्य में भारी बारिश और जलभराव के कारण मध्य रेलवे ने 14 लंबी दूरी की ट्रेनें (7 जोड़ी) रद्द कर दी हैं।
ये ट्रेनें कैंसिल
रद्द की गई ट्रेनों में ट्रेन संख्या 59023 मुंबई सेंट्रल-वलसाड फास्ट पैसेंजर और ट्रेन संख्या 59040 वापी-मुंबई सेंट्रल पैसेंजर शामिल हैं। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा पर निकलने से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति की जानकारी रेलवे की वेबसाइट या नजदीकी स्टेशन से जरूर प्राप्त करें। साथ ही रेलवे ने कहा है कि हालात पर नजर रखी जा रही है और जैसे ही मौसम और ट्रैक की स्थिति सामान्य होगी, सेवाएं फिर से शुरू कर दी जाएंगी।
पश्चिम रेलवे ने ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद जताया है और कहा है कि यह कदम यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर उठाया गया है। भारी बारिश की वजह से कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति बनी हुई है, जिससे रेलवे ट्रैक पर ट्रेनों का संचालन खतरे में पड़ सकता था।
वहीं, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य में जारी भारी बारिश को देखते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा, "भारी बारिश के चलते कई जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मुंबई में बीते 24 घंटों में 350 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई है। इसके चलते एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें तैनात की गई हैं। मीठी नदी में पानी का स्तर बढ़ने के बाद कुछ लोगों को रेस्क्यू किया गया है। भारी बारिश को देखते हुए दफ्तरों की छुट्टी भी की गई है, क्योंकि छुट्टी नहीं होने की वजह से लोग बड़ी संख्या में सड़कों पर रहते हैं। इस वजह से स्थिति चुनौतीपूर्ण हो जाती है। इसी को देखते हुए छट्टी का ऐलान किया गया। राज्य के वर्षा प्रभावित जिलों में कक्षा एक से 12वीं तक के सभी स्कूलों को 20 अगस्त तक बंद रखने का ऐलान किया गया है।
मुंबई का मौसम कैसा रहेगा?
मौसम विभाग के मुताबिक, मुंबई में अभी बारिश का दौर जारी रहेगा। बुधवार को स्थितियां और बिगड़ सकती हैं। स्काईमेट के मुताबिक, मौसम की यह स्थिति इस हफ्ते के मध्य तक जारी रहने की संभावना है। हालांकि 22 अगस्त से मौसम में सुधार की संभावना है, लेकिन जलभराव और नदियों-झीलों के रिस्पॉन्स की वजह से स्थिति सामान्य होने में और समय लग सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मुंबई (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
गंगा यमुना के दोआब में स्थित उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से ताल्लुक है। गांव की गलियों में बचपन बीता और अब दिल्ली-एनसीआर में करियर की आपधापी जारी है।...और देखें

Aaj ka Mausam 10 September 2025 LIVE: दिल्ली में थमा बारिश का दौर, यूपी-बिहार में जमकर बरसेंगे मेघ, जाने अपने शहर में मौसम का हाल

Baghpat News: बागपत में मां ने ली तीन बेटियों की जान, फिर किया सुसाइड, इस वजह से उठाया ये खौफनाक कदम

बिहार में बादलों की मेहरबानी, 38 जिलों में तेज हवाओं संग गिरेगा मूसलाधार पानी; 3 घंटे ठनका से बरतें सावधानी

Delhi-NCR Ka Mausam 10-Sep-2025: दिल्ली-एनसीआर में बारिश पर लगा फुल स्टॉप, अब झेलनी पड़ेगी गर्मी और उमस

UP Ka Mausam 10-Sep-2025: यूपी में उमस और गर्मी बढ़ी, कल से होगी राहत की बारिश, IMD ने जारी की चेतावनी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited