मुंबई

Video: जी नहीं, ये कोई तालाब नहीं, मुंबई की सड़कें हैं... पानी से लबालब, नाव बन तैर रही गाड़ियां

लगातार हो रही बारिश के चलते मुंबई की सड़कें पानी से लबालब भरी हुई हैं। सड़कों पर घुटनों से ऊपर तक पानी भरा है और गाड़ियां तैर रही हैं। लोगों को आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। साइलेंसर में पानी भरने के कारण गाड़ियां सड़कों पर बंद हो रही हैं। देखें टाइम्स नाउ नवभारत के कैमरे ने मुंबई की सड़कों पर क्या कुछ देखा -

FollowGoogleNewsIcon

मुंबई में भारी बारिश का दौर जारी है। शहर में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित है। सड़कें मानो तालाब बन गई हैं। सड़कों पर खड़ी गाड़ियों की छतें तालाब में से झांकते टापू सी नजर आ रही हैं। कई जगहों पर पानी इतना भर गया है कि गाड़ियां नाव की तरह तैर रही हैं। लोगों को सड़कों पर भरे गंदे पानी में से होकर गुजरना पड़ रहा है। व्यवस्था चरमरा गई है और कोई भी अभी कुछ करने की स्थिति में नजर नहीं आ रहा। टाइम्स नाउ नवभारत के कैमरे ने मुंबई की सड़कों पर जो नजारे देखे, वही दृश्य हम आपके लिए लेकर आए हैं। चलिए देखते हैं -

जलजमाव से मुंबई की सड़कें बनीं तालाब

मानखुर्द स्टेशन का हाल

मुंबई में मनखुर्द स्टेशन रोड पूरी तरह से जलमग्न है। सड़क पर पानी भर जाने के कारण लोगों को स्टेशन तक पहुंचने में भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यात्री पानी में होकर किसी तरह स्टेशन की ओर जा रहे हैं। टाइम्स नाउ नवभारत जब यहां पहुंचा तो हर तरफ पानी ही पानी था। यहां बीएमसी के कर्मचारी कहीं नजर नहीं आए और न ही जल निकासी के लिए वाटर पंप लगाए गए हैं।

पॉश अंधेरी वेस्ट में सड़क बनी तालाब

मुंबई में अंधेरी वेस्ट को पॉश इलाका माना जाता है। यहां के मीरा देसाई रोड पर घुटनों से ऊपर तक पानी भर गया है। गाड़ियां पानी में तैरने लगी हैं। यहां टाइम्स नाउ नवभारत ने देखा कि कुछ ऑटो रिक्शा सड़क पर भरे पानी के बीच बंद पड़ गए, क्योंकि उनके साइलेंसर तक में पानी भर गया। यह ऐसा इलाका है, जहां पर मकानों की कीमतें करोड़ों रुपये हैं। लेकिन हालात ऐसे है कि इन घरों में रहने वाले लोग सड़क से होकर कहीं जा नहीं सकते।

End Of Feed