मुंबई

Mumbai Metro: मुंबई को जल्द मिलेगी नई मेट्रो, ठाणे रिंग मेट्रो को भी मंजूरी

महाराष्ट्र ने मुंबई में नए मेट्रो कॉरिडोर को मंजूरी दे दी है, जिसमें वडाला से गेटवे ऑफ इंडिया तक ₹23,487 करोड़ की लाइन-11 और ठाणे में 29 किलोमीटर लंबी सर्कुलर लाइन शामिल है।

FollowGoogleNewsIcon

महाराष्ट्र मंत्रिमंडल ने मुंबई में वडाला-सीएसएमटी-गेटवे ऑफ इंडिया मेट्रो लाइन सहित कई बड़ी परियोजनाओं को मंजूरी दे दी।अन्य परियोजनाओं में ठाणे में रिंग मेट्रो, पुणे मेट्रो की लाइन-2 और लाइन-4 का विस्तार और नागपुर मेट्रो चरण-2 शामिल हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि मंत्रिमंडल ने इन परियोजनाओं के लिए ऋण भी स्वीकृत किए हैं जिसमें राज्य सरकार आकस्मिक देनदारियों को वहन करेगी।

मुंबई को जल्द मिलेगी नई मेट्रो (फाइल फोटो: PTI)

मुंबई को जल्द ही दो नए मेट्रो कॉरिडोर मिलने वाले हैं। राज्य ने वडाला से गेटवे ऑफ़ इंडिया तक 23,487 करोड़ की मेट्रो लाइन-11 और ठाणे के लिए 29 किलोमीटर लंबी सर्कुलर मेट्रो के साथ-साथ पुणे-लोनावाला उपनगरीय रेल विस्तार और ठाणे को नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (NMIA) से जोड़ने वाली 25 किलोमीटर लंबी एलिवेटेड रोड सहित कई अन्य परियोजनाओं को मंज़ूरी दी है।

End Of Feed