मुंबई

Thane Accident: ठाणे में दर्दनाक हादसा, समृद्धि हाईवे पर दो ट्रकों की भिड़ंत, 2 की मौत

Thane Accident: ठाणे के समृद्धि हाईवे (नागपुर-मुंबई हाईवे) पर सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि चालक को झपकी लगने के कारण हादसा हुआ।

FollowGoogleNewsIcon

Thane Accident: महाराष्ट्र के ठाणे में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। शहर के समृद्धि हाईवे पर एक ट्रक दूसरे ट्रक में जा भिड़ा। इस हादसे में दो लोगों की मौत की खबर सामने आई है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि यह हादसा आधी रात को उस समय हुआ जब एक ट्रक नागपुर से मुंबई की ओर जा रहा था।

ठाणे में भीषण सड़क हादसा (फोटो - टाइम्स नाउ नवभारत)

सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से दूसरा ट्रक की भिड़ंत

पुलिस अधिकारी न बताया कि समृद्धि हाईवे (नागपुर-मुंबई हाईवे के रूप में भी जाना जाता है) पर एक ट्रक सड़क किनारे रुका हुआ था। उसी समय पीछे से आ रहे दूसरे ट्रक के चालक को अचानक नींद आ गई और वह अपने वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा, जिस कारण वह सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गया। इसी दौरान टक्कर मारने वाले ट्रक का लोहे का एंगल ट्रक के अगले हिस्से में घुस गया, जिससे ट्रक में सवार ड्राइवर और क्लीनर दोनों की मौत हो गई। इस हादसे में ट्रक के परखच्चे उड़ गए हैं और वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। ट्रक की स्थिति को देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह हादसा कितना भीषण था।

मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए शाहपुर उपजिला अस्पताल भेज दिया है। घटना के बाद हाईवे पर कुछ देर के लिए जाम लग गया, लेकिन पुलिस ने तुरंत जाम खुलवा दिया। शाहपुर पुलिस फिलहाल घटना की जांच कर रही है।

End Of Feed