मुंबई

Palghar Building Collapse: विरार में अवैध इमारत गिरने से अब तक 17 लोगों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी; बिल्डर अरेस्ट

महाराष्ट्र के विरार में चार मंजिला इमारत का एक हिस्सा गिरने के कारण हुए हादसे में अब तक 17 लोग जान गवा चुके हैं। पुलिस ने इमारत के बिल्डर को गिरफ्तार कर लिया है और इस इमारत के अवैध होने की भी पुष्टि हुई है।

FollowGoogleNewsIcon

Virar Building Collapse: महाराष्ट्र में पालघर जिले के विरार में एक इमारत ढहने की घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है। अधिकारियों के अनुसार यह हादसा मंगलवार रात 12 बजकर 5 मिनट पर हुआ। विरार इलाके के विजय नगर में लगभग 50 फ्लैट वाली यह अनधिकृत चार मंजिला इमारत एक खाली पड़े मकान पर गिर गई। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस हादसे पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये का मुआवजा देने की भी घोषणा की है। एनडीआरएफ की मदद से यह बचाव अभियान 48 घंटों से चल रहा है और अगले कुछ घंटों में पूरा हो जाएगा। अब तक 9 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है।

विरार में इमारत का हिस्सा ढहने से दर्दनाक हादसा (टाइम्स नाउ नवभारत)

इमारत का बिल्डर गिरफ्तार

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चौथी मंजिल पर एक साल की बच्ची का जन्मदिन मनाया जा रहा था, तभी इमारत के एक हिस्से में 12 फ्लैट ढह गए, जिससे फ्लैट में रहने वाले लोग और मेहमान मलबे में दब गए। पालघर की जिलाधिकारी डॉ. इंदु रानी जाखड़ ने बृहस्पतिवार सुबह पुष्टि की कि इस घटना में मृतकों की संख्या 17 हो गई है। इस मामले में वसई विरार महनगरपालिका (वीवीएमसी) द्वारा शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने इमारत के बिल्डर को गिरफ्तार कर लिया।

12 अपार्टमेंट वाला हिस्सा ढहा

न्यूज एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के अनुसार अधिकारियों ने अब तक सात मृतकों की पहचान की है जिनमें आरोही ओंकार जोविल (24), उनकी एक वर्षीय बेटी उत्कर्षा जोविल, लक्ष्मण किस्कू सिंह (26), दिनेश प्रकाश सपकाल (43), सुप्रिया निवालकर (38), अर्नव निवालकर (11) और पार्वती सपकाल के रूप में की गई। पालघर के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी विवेकानंद कदम ने बताया कि गनीमत रही कि जिस चॉल या मकान पर इमारत गिरी, वह खाली था। उन्होंने बताया कि एहतियात के तौर पर इमारत के आसपास की सभी चॉल को खाली करा दिया गया है और उनमें रहने वालों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है। कदम ने बताया कि 2012 में निर्मित रमाबाई अपार्टमेंट में 50 फ्लैट हैं और ढहे हुए हिस्से में 12 अपार्टमेंट थे।

End Of Feed