मुंबई

बिना टिकट सफर करनेवाले यात्रियों से पश्चिम रेलवे की हुई बम्पर कमाई,अप्रैल से अगस्त तक में वसूले 40 करोड़

पश्चिम रेलवे के मुंबई सेंट्रल मंडल चालू वित्त वर्ष यानी अप्रैल से अगस्त 2025 के भीतर पिछले साल की तुलना में इस साल अधिक कमाई की है। इस साल टिकट जांच में 40 करोड़ रुपये की आमदनी प्राप्त की गई है।

FollowGoogleNewsIcon

पश्चिम रेलवे के मुंबई सेंट्रल मंडल ने चालू वित्त वर्ष के दौरान टिकट जांच प्रदर्शन में एक उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। मंडल ने न केवल पिछले रिकॉर्ड को पार किया है, बल्कि अप्रैल से अगस्त 2025 के बीच टिकट जांच में पिछले वर्षों की किसी भी समान अवधि की तुलना में अब तक की सबसे अधिक कमाई भी दर्ज की है।

बिना टिकट सफर करनेवाले यात्रियों से पश्चिम रेलवे की हुई बम्पर कमाई (फोटो - टाइम्स नाउ नवभारत)

अप्रैल से अगस्त तक 40 करोड़ की कमाई की

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री विनीत अभिषेक द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, मंडल ने अगस्त 2025 तक टिकट जांच से 40 करोड़ रुपये से अधिक की आमदनी प्राप्त की है, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में 31 रुपये करोड़ की आमदनी हुई थी, जो लगभग 30% की प्रभावशाली वृद्धि को दर्शाता है।

टिकट जांच दस्ते ने किया बेहतरीन काम

अप्रैल से अगस्त 2025 की अवधि के दौरान लगभग 4.50 लाख बेटिकट यात्रियों को पकड़ा गया। यह उत्कृष्ट उपलब्धि टिकट जांच कर्मचारियों के निरंतर प्रयासों का परिणाम है।इस अवधि के दौरान टिकट जांच कर्मचारियों में सबसे अधिक व्यक्तिगत राजस्व अर्जित करने वालों में उधना के उप मुख्य टिकट निरीक्षक सी.के. सिन्हा रहे, जिन्होंने लगभग 45 लाख रुपये और सूरत के उप मुख्य टिकट निरीक्षक दीपक एस. सपकाले रहे, जिन्होंने 35 लाख रुपये से अधिक की राशि अर्जित की।

End Of Feed