मुंबई

Bombay HC Bomb Threat: दिल्ली के बाद बॉम्बे हाईकोर्ट को मिली बम की धमकी; हड़कंप के बीच खाली कराया गया परिसर

दिल्ली हाईकोर्ट के बाद बॉम्बे हाईकोर्ट को बम धमकी मिली है, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है। कोर्ट परिसर को सुरक्षा के लिहाज से खाली करा दिया गया है। बम निरोधक दस्ते और अन्य सुरक्षा बलों को तुरंत मौके पर तैनात किया गया है और जांच जारी है।
bombay hc bomb threat news

bombay hc bomb threat news

Bombay HC Bomb Threat: दिल्ली हाईकोर्ट के बाद बॉम्बे हाईकोर्ट को बम धमकी मिली है, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है। मिली सूचना के आधार पर कोर्ट प्रशासन ने सभी जज, वकील, कर्मचारी और विजिटर्स को तुरंत कोर्ट परिसर खाली करने के निर्देश जारी किए हैं।

परिसर की ली गई तलाशी

धमकी मिलने के बाद कोर्ट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को काफी सख्त कर दिया गया है। बम निरोधक दस्ते और अन्य सुरक्षा बलों को तुरंत मौके पर तैनात किया गया है ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। साथ ही, आसपास के क्षेत्रों में भी जांच और सुरक्षा बढ़ा दी गई है। फिलहाल, धमकी देने वाले की पहचान करने और मामले की गहराई से जांच करने के लिए पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां जुटी हुई हैं।

यह भी पढ़ें- दिल्ली हाईकोर्ट को मिली बम की धमकी, परिसर कराया गया खाली

झूठी निकली धमकी

जांच के बाद यह धमकी झूठी साबित हुई है। परिसर की छानबीन में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।

बता दें कि आज ही दिल्ली हाईकोर्ट को भी एक बम की धमकी भरा ईमेल मिला था, जिसके बाद कई कोर्ट रूम में चल रही सुनवाई को बीच में ही रोकना पड़ा। फिलहाल दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ते और अन्य सुरक्षा एजेंसियां हाईकोर्ट परिसर की बारीकी से जांच की जिसके बाद इस धमकी को भी झूठा करार दे दिया गया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मुंबई (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    Nishant Tiwari author

    निशांत तिवारी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में सिटी डेस्क से जुड़े हुए हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में शुरुआती पड़ाव पर हैं, लेकिन समाजशास्त्रीय दृष्टिकोण ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited