नोएडा

जब सैंडविच से निकला ग्लव्स तो दंग रह गया शख्स, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर; जानिए जोमैटो ने क्या कहा

Viral Post: नोएडा के एक शख्स ने ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप से सैंडविच ऑर्डर किया। जब उन्होंने सैंडविच को देखा तो हैरान रह गए और तत्काल ही इसकी शिकायत की। दरअसल, सैंडविच के भीतर से प्लास्टिक का ग्लव्स निकला है। इस घटना की तस्वीर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

FollowGoogleNewsIcon

Noida: नोएडा निवासी एक शख्स के ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप से मंगाए सैंडविच में गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है जिसके चलते स्वच्छता से जुड़े सवाल उठने लगे हैं। साथ ही इस घटना की तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर तेजी से वायरल हो रही है।

सैंडविच में निकला ग्लव्स

क्या है पूरा मामला?

सैंडविच ऑर्डर करने वाले शख्स ने दावा किया कि उसके सैंडविच में सब्जियों और अन्य सामग्री के साथ एक डिस्पोजेबेल प्लास्टिक ग्लव्स मौजूद था। यह घटना 26 अगस्त की बताई जा रही है जब नोएडा निवासी एक शख्स ने सेक्टर 45 में स्थित एक आउटलेट से ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप जोमैटो के जरिए खाने के लिए सैंडविच ऑर्डर किया।

End Of Feed