नोएडा

Bareilly: रंगदारी देने से इनकार करने पर दुकानों में आगजनी, 5 के खिलाफ मामला दर्ज

Bareilly News: यूपी के बरेली जिले में दुकानदारों से रंगदार मांगी गई थी। रंगदारी देने से इनकार करने पर बदमाशों ने दो दुकानों में आग लगा दी। इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

FollowGoogleNewsIcon

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में रंगदारी न मिलने पर दुकान में आग लगाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि दुकानदारों के रंगदारी देने से इनकार करने पर कुछ बदमाशों ने दो दुकानों में कथित तौर पर आग लगा दी। पुलिस ने बताया कि इस मामले में एक राजनीतिक परिवार के सदस्यों सहित पांच लोगों के खिलाफ दो प्राथमिकी दर्ज की गई हैं।

रंगदारी देने से इनकार करने पर दुकानों में आग लगाने वाले 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज (फोटो - iStock)

यह घटना देवरनिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत नैनीताल राजमार्ग पर स्थित कटरा गांव में हुई। पुलिस ने बताया कि शशांक वर्मा और मयंक वर्मा नाम के दो लोगों ने अपने साथियों के साथ मिलकर कटरा गांव में मंगलवार और बुधवार को विशाल मेडिकल स्टोर और खाटू श्याम कन्फेक्शनरी को कथित तौर पर निशाना बनाया।

रंगदारी मामले में 5 के खिलाफ मामला दर्ज

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, थाना प्रभारी (एसएचओ) नवदीप सिंह ने बताया कि मयंक वर्मा, चेतक, मयंक (गिरवर दयाल का पुत्र), अर्पित और शशांक वर्मा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत मामले दर्ज किए गए हैं। अपनी शिकायत में दुकानदार राजीव कुमार ने आरोप लगाया कि शशांक वर्मा मंगलवार रात करीब पौने 10 बजे नैनीताल रोड स्थित उसकी कन्फेक्शनरी की दुकान पर आया, वहां से कुछ सामान उठाया और जब उससे पैसे देने के लिए कहा गया तो उसने शिकायतकर्ता से अपशब्द कहे।

End Of Feed