नोएडा

Noida: मंदिर के दानपात्र बने चोरों का निशाना, साल भर का चढ़ावा एक झटके में गायब; CCTV में कैद हुई वारदात

नोएडा सेक्टर 113 के एक मंदिर में मंगलवार दोपहर चोरों ने दो दानपात्रों के ताले तोड़कर लाखों रुपये चुरा लिए। यह चढ़ावा एक साल से जमा था। चोरी की घटना CCTV में कैद हुई है। पुलिस फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान कर रही है।
noida 113 temple theft

चोरी करते CCTV में कैद हुआ चोर

Noida News: चोरों के निशाने पर कम पहरेदारी वाली चीजें ही सबसे ज्यादा होती हैं और ऐसे में भला मंदिर से मुफीद कौन सी जगह हो सकती है। दुनिया के पहरेदार को भला अपने पूजा स्थल पर क्यों पहरेदारी चाहिए। बस यही कारण बना, कि चोरों की नजर मंदिर पर टिक गई। मंदिर, जहां लोग सुख शांति पाने के लिए जाते हैं, मन्नतें मांगते हैं और साथ में दान पात्र में चढ़ावा भी चढ़ाते है। मंगलवार की दोपहर नोएडा के एक मंदिर में चोरों ने मंदिर के इन्हीं दानपात्रों को साफ कर दिया। ये पूरी घटना CCTV में कैद हो गई है।

क्या है मामला

नोएडा के सेक्टर 113 इलाके के एक मंदिर में मंगलवार दोपहर को चोरी की वारदात हुई। जिसमें चोरों ने मंदिर के दो दान पात्रों के ताले तोड़कर लाखों रुपए चोरी कर लिए। मंदिर में एक साल से जमा चढ़ावा दान पात्रों में रखा हुआ था, जिसे चोरों ने अपना निशाना बनाया।

चोरों की तलाश जारी

मंदिर के पुजारी जब शाम को आरती के लिए पहुंचे, तब उन्हें दान पात्रों का ताला टूटा हुआ मिला। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने मंदिर परिसर के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें चोरों की पूरी करतूत कैद हो गई है। फुटेज के आधार पर पुलिस चोरों की पहचान कर उन्हें पकड़ने में लगी हुई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। नोएडा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    Nishant Tiwari author

    निशांत तिवारी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में सिटी डेस्क से जुड़े हुए हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में शुरुआती पड़ाव पर हैं, लेकिन समाजशास्त्रीय दृष्टिकोण ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited