नोएडा

सुपरटेक चेयरमैन RK Arora और IRP हितेश गोयल की गाड़ियों को वेंडरों ने अपने ही दफ्तर में जाने से रोका, पुलिस ने किया बीच बचाव

नोएडा के सेक्टर-96 में सुपरटेक कार्यालय के बाहर वेंडर एसोसिएशन ने भुगतान की मांग को लेकर चेयरमैन आर.के. अरोड़ा और IRP हितेश गोयल की गाड़ियों को रोक दिया। पुलिस ने बीच बचाव कर स्थिति को नियंत्रित किया।

FollowGoogleNewsIcon

नोएडा के सेक्टर 96 में मशहूर बिल्डर सुपरटेक का दफ्तर है। इसी दफ्तर के बाहर वेंडर एसोसिएशन के सदस्यों ने कंपनी के चेयरमैन आर.के अरोड़ा और IRP हितेश गोयल की गाड़ियों को रोक दिया और जमकर हंगामा किया। वेंडरों का आरोप है कि सुपरटेक ने मार्च 2022 में दिवालिया घोषित होने से पहले उनसे काम करवाया था, लेकिन उनका भुगतान अब तक नहीं किया गया है।

सुपरटेक के चेयरपर्सन आरके अरोड़ा

वेंडर 3 फरवरी 2025 से ही सुपरटेक और IRP के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। वीडियो सोमवार 14 जुलाई का बताया जा रहा है, जब दोनों अधिकारी दफ्तर पहुंचे तो वेंडरों ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया। इसके बाद पुलिस को बुलाया गया और आखिरकार पुलिस की मध्यस्थता के बाद हालात पर काबू पाए गए और दोनों को दफ्तर के अंदर एंट्री मिली।

श्री श्याम वेंडर एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी अनुभव के अनुसार IRP हितेश गोयल ने पहले तो उनका बकाया दिलाने का आश्वासन दिया था, लेकिन बाद में वह मुकर गए। दोनों अधिकारियों को गेट पर ही रोकने का लगभग 1 मिनट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच बहस होती भी दिखाई दे रही है।

End Of Feed