Noida : दिल्ली मेरठ ऐक्सप्रवे पर वाहन ने कावड़ियों को मारी टक्कर, एक की मौत

नोएडा में कांवड़ियों का एक्सीडेंट (तस्वीर साभार-टाइम्स नाउ नवभारत)
नोएडा : दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार बाइक सवार तीन कांवड़ियों की डिवाइडर से जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में एक कांवड़िए की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए गाजियाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह दुर्घटना मंगलवार 15 जुलाई को थाना सेक्टर-58 क्षेत्र के अंतर्गत गौर ग्रीन सिटी के पास हुई। पुलिस को सूचना मिली कि तीन युवक एक ही बाइक पर सवार होकर दिल्ली की ओर जा रहे थे, तभी अचानक उनका वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
दिल्ली के थे कांवड़िये
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान जीवन (24 वर्ष), निवासी अर्जुनगढ़, छतरपुर, दिल्ली के रूप में हुई है। जबकि घायल दो अन्य युवकों के नाम सुमित (25 वर्ष) और राज (23 वर्ष) बताए गए हैं। तीनों युवक दिल्ली के ही रहने वाले थे और कांवड़ लेकर मेरठ से दिल्ली की ओर लौट रहे थे।
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया मामला वाहन की तेज रफ्तार और बाइक का असंतुलित होना सामने आया है। हालांकि पुलिस अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है, जिससे यह पता चल सके कि कहीं कोई दूसरा वाहन भी इस हादसे में शामिल तो नहीं था।
हर साल सावन के दौरान कांवड़ यात्रा के दौरान हजारों श्रद्धालु सड़कों पर निकलते हैं। ऐसे में पुलिस और प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के तमाम इंतजाम किए जाते हैं, लेकिन इसके बावजूद इस तरह की घटनाएं भी सामने आ रही हैं। पुलिस द्वारा परिजनों को सूचित कर दिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घायल युवकों की हालत गंभीर बनी हुई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। नोएडा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
गंगा यमुना के दोआब में स्थित उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से ताल्लुक है। गांव की गलियों में बचपन बीता और अब दिल्ली-एनसीआर में करियर की आपधापी जारी है।...और देखें

'मुंबई को बॉम्बे या बंबई कहना बंद करें कपिल शर्मा, नहीं तो...'; राज ठाकरे की MNS ने कॉमेडियन को दी चेतावनी

जयपुर में टच डाउन कर टेकऑफ कर गया यात्री विमान, आधे घंटे हवा में चक्कर लगाकर फिर किया लैंड

नीतीश कुमार भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह, डिप्टी सीएम के घर बनती है अपराध की योजना : तेजस्वी यादव

छत्तीसगढ़ : नक्सल प्रभावित इलाकों में 52 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट शुरू, बस्तर में निवेश के लिए मिले 967 करोड़ के प्रस्ताव

Gen-Z प्रोटेस्ट से झुलसे नेपाल में शांति लाएंगी सुशीला कार्की, बन सकती हैं कार्यवाहक प्रधानमंत्री; भारत के इस शहर से है उनका 'नाता'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited