नोएडा

नोएडा में साइबर ठगी का शिकार हुए रिटायर्ड एयरफोर्स कर्मी, 36 दिन डिजिटल अरेस्ट कर बदमाशों ने ठगे 3.21 करोड़ रुपये

Noida Cyber Fraud: यूपी के नोएडा में साइबर ठगों ने एक और बड़ी घटना को अंजाम दिया है। वायुसेना से सेवानिवृत कर्मचारी और उनके परिवार को 36 दिन डिजिटल अरेस्ट में रखकर 3.21 करोड़ रुपये की ठगी को अंजाम दिया गया है।

FollowGoogleNewsIcon

Noida Cyber Fraud: उत्तर प्रदेश के नोएडा जिले में साइबर अपराध के मामले बढ़ते जा रहे हैं। नोएडा से आए दिन साइबर ठगी और डिजिटल अरेस्ट की घटनाएं सामने आती ही रहती हैं। ऐसा ही एक और मामला सामने आया है, जिसमें साइबर ठगों ने वायु सेना के सेवानिवृत्त कर्मचारी को पत्नी और बेटी समेत डिजिटल अरेस्ट में रखा और 3.21 करोड़ रुपये की ठगी को अंजाम दिया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है।

नोएडा में डिजिटल अरेस्ट कर अपराधियों ने ठगे 3.21 करोड़ रुपये (फोटो - Canva)

गिरफ्तारी का डर दिखाकर की ठगी

पुलिस के मुताबिक जालसाजों ने पीड़ित परिवार को धनशोधन मामले में आरोपी बताकर खुद को मुंबई पुलिस की अपराध शाखा का अधिकारी बताया और उन्हें गिरफ्तारी का भय दिखाकर ठगी की। अधिकारी ने आगे बताया कि ठगों ने पीड़ित को कॉल कर आधार कार्ड और सिम के गलत इस्तेमाल की बात कही। अवैध विज्ञापन, अश्लील फोटो और परेशान करने वाले मैसेज भेजने का आरोप भी लगाया है। पुलिस उपायुक्त (साइबर अपराध) प्रीति यादव ने बताया कि सेक्टर-25 स्थित जलवायु विहार में रहने वाली मलोबिका मित्रा ने मंगलवार को साइबर अपराध थाने में साइबर ठगी को लेकर शिकायत दर्ज कराई की।

मलोबिका मित्रा ने बताया कि उनके पिता सुबीर मित्रा को 18 जुलाई को अज्ञात नंबर से कॉल आई थी। उन्होंने आगे कहा कि पिता सुबीर मित्रा वायु सेना से सेवानिवृत्त हैं तथा वह पिता और मां केया मित्रा के साथ रहती हैं। उन्होंने बताया कि जालसाजों ने खुद को ट्राई का कर्मचारी बताया और उन्हें 36 दिन तक डिजिटल अरेस्ट में लगा और 3.21 करोड़ रुपये की ठगी को अंजाम दिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि 22 अगस्त तक 6 बार में 3 करोड़ 22 लाख ट्रांसफर कराए

End Of Feed