ग्रेटर नोएडा

करंट लगने से युवक की मौत, परिजनों ने शव सड़क पर रखकर किया प्रदर्शन; लगा जाम

ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र में जैतपुर निवासी युवक की वॉशिंग सेंटर पर करंट लगने से मौत हो गई। गुस्साए परिजनों ने 130 मीटर रोड पर शव को रखकर जाम लगा दिया। उन्होंने वॉशिंग सेंटर प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया।
Greater Noida Road Block

शव सड़क पर रखकर किया प्रदर्शन

ग्रेटर नोएडा में आज यानी गुरुवार 28 अगस्त को 130 मीटर रोड पर दर्जनों की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों जाम लगा दिया। दरअसल सूरजपुर थाना क्षेत्र में जैतपुर निवासी एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने शव सड़क पर रखकर हंगामा किया।

परिजनों ने युवक का शव 130 मीटर रोड पर रखकर वहां जाम लगा दिया और खूब हंगामा किया। बताया जा रहा है कि युवक की मौत वॉशिंग सेंटर पर करंट लगने से हुई थी।

परिजनों ने वॉशिंग सेंटर प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया और 130 मीटर रोड जाम कर दी। सूचना पर पहुंची सूरजपुर थाने की पुलिस जाम खुलवाने की भरसक कोशिश कर रही है। खबर लिखे जाने तक ग्रामीण मानने को तैयार नहीं थे और वह सड़क पर जमे हुए थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ग्रेटर नोएडा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Digpal Singh author

साल 2006 से पत्रकारिता के क्षेत्र में हैं। शुरुआत में हिंदुस्तान, अमर उजाला और दैनिक जागरण जैसे अखबारों में फ्रीलांस करने के बाद स्थानीय अखबारों और मै...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited