नोएडा

Noida: बेटे ने की नशेड़ी पिता की ईंट से कुचलकर हत्या; रातभर लाश के पास सोया रहा आरोपी

नोएडा में पारिवारिक विवाद ने एक दिल दहला देने वाली घटना का रूप ले लिया, जहां एक युवक ने अपने नशेड़ी पिता की ईंट से कुचलकर बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात शनिवार रात की बताई जा रही है, लेकिन इसका खुलासा रविवार सुबह हुआ। वारदात के बाद आरोपी पिता की लाश के पास ही सोया रहा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

FollowGoogleNewsIcon

Noida Crime: नोएडा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां एक युवक ने अपने नशेड़ी पिता की ईंट से कुचलकर हत्या कर दी। वारदात रात करीब 2 बजे की बताई जा रही है लेकिन घरवालों को इसका पता रविवार की सुबह चला। मृतक की पहचान गौतम जोगी के रूप में हुई है, जबकि आरोपी उसकी पहली पत्नी का बेटा है।

घटनास्थल पर मौजूद पुलिसकर्मी

बेटे ने खुद कबूला कत्ल

देर रात हत्या के बाद आरोपी ने अपने पड़ोसी चाचा के घर जाकर खुद ही जुर्म कबूल लिया। उसने पड़ोसियों को बताया कि उसने अपने बाप का खून कर दिया है। चाचा और पड़ोसी पहले तो इसे रोजाना के झगड़े की तरह समझ कर नजरंदाज कर रहे थे लेकिन सुबह जब खून बहता देखा, तो सबके होश उड़ गए।

कमरे में मिला शव, पास ही सोया था आरोपी

सुबह जब चाचा और बाकी परिजन मृतक के कमरे में गए, तो देखा कि दरवाजा बंद है और कमरे से खून बह रहा है। दरवाजा खोलने पर गौतम का खून से लथपथ शव मिला और आरोपी पास ही सोया हुआ था, जिससे यह और भी भयावह दृश्य बन गया।

End Of Feed