नोएडा

'जन्माष्टमी' पर नोएडा में 'ट्रैफिक डायवर्जन', ये हैं पाबंदियां, 16 अगस्त रात तक गाड़ियों की आवाजाही पर कई जगह रोक

16 अगस्त यानी शनिवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पूरी श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाएगा। नोएडा के विभिन्न मंदिरों में भव्य आयोजन होंगे इसे लेकर पुलिस ने 15 अगस्त रात से ही कई रूट पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू करने की घोषणा की है।
noida traffic diversion on janmashtami 2025

जन्माष्टमी पर नोएडा ट्रैफिक डायवर्जन (फोटो: canva)

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व इस बार 16 अगस्त 2025 को पूरे श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर नोएडा कमिश्नरेट के विभिन्न मंदिरों में भव्य आयोजन होंगे, जिनमें इस्कॉन मंदिर (सेक्टर-33) और सनातन धर्म मंदिर (सेक्टर-19) मुख्य केंद्र रहेंगे। आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना को देखते हुए पुलिस ने 15 अगस्त रात से ही कई रूट पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू करने का ऐलान किया है।

मुख्य ट्रैफिक डायवर्जन- इस्कॉन मंदिर और आसपास का इलाका

1. एनटीपीसी अंडरपास से गिझौड़ चौक के बीच सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी।

गिझौड़ चौक से अट्टा अंडरपास आने वालों को होशियारपुर तिराहे और सिटी सेंटर होकर आना होगा।

इस्कॉन मंदिर जाने वाले वाहनों को एडोब बिल्डिंग के पास पार्किंग में वाहन खड़े कर पैदल जाना होगा।

वीवीआईपी वाहन सेक्टर-33/34 तिराहा से शिल्प हाट पार्किंग में प्रवेश करेंगे।

2. सेक्टर-31/25 से गिझौड़ चौक होते हुए सेक्टर-60, 62, और इंदिरापुरम जाने वालों को स्पाइस मॉल, एडोब चौक और सेक्टर-54 तिराहे से होकर जाना होगा।

3. एलीवेटेड रोड पर यातायात चालू रहेगा, लेकिन इस्कॉन/एनटीपीसी लूप से चढ़ना-उतरना बंद रहेगा।

4. गिझौड़ से इस्कॉन मंदिर और सेक्टर-31/25 से गिझौड़ की ओर कोई वाहन नहीं जाएगा।

ये भी पढ़ें- आज जन्माष्टमी है क्या, देखें आज कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जा रही है या नहीं, जानें जन्माष्टमी का व्रत कब है

सनातन धर्म मंदिर (सेक्टर-19) के पास यातायात व्यवस्था

डीएम चौक से रायरेजीडेंसी और डीएम चौक से टेलीफोन एक्सचेंज के बीच गाड़ियों की आवाजाही स्थिति के अनुसार रोकी जाएगी।

सेक्टर-02 मंदिर क्षेत्र की यातायात व्यवस्था

संदीप पेपर मिल चौक से गोलचक्कर चौक के बीच यातायात पर समय-समय पर रोक लग सकती है।

ये भी पढ़ें-जन्माष्टमी के दिन क्या करें, क्या न करें? जान लें कृष्ण जन्माष्टमी व्रत और पूजा के नियम

जन्माष्टमी पर पार्किंग व्यवस्था – इस्कॉन मंदिर, सेक्टर-33

1. सिटी सेंटर की ओर से आने वाले वाहन एनटीपीसी अंडरपास होकर एडोब ग्राउंड पार्किंग में पार्क करेंगे।

2. सेक्टर-12/22 की ओर से आने वाले वाहन एनटीपीसी अंडरपास के ऊपर से यू-टर्न लेकर एडोब ग्राउंड पार्किंग पहुंचेंगे।

3. सेक्टर-31/25 की ओर से आने वाले वाहन मोदी मॉल से होते हुए एडोब ग्राउंड पार्किंग जाएंगे।

4. पासधारक/विशेष आमंत्रित आगंतुक शिल्प हाट (सेक्टर-33) की पार्किंग का इस्तेमाल करेंगे।

वैकल्पिक पार्किंग – बरसात या भीड़ की स्थिति में

एडोब पार्किंग भर जाने या पानी भरने की स्थिति में श्रद्धालु सेक्टर-21 स्टेडियम पार्किंग का इस्तेमाल करेंगे और पैदल इस्कॉन मंदिर जाएंगे।

महत्वपूर्ण सूचना

गिझौड़ चौक से इस्कॉन मंदिर मार्ग 15 अगस्त रात से जन्माष्टमी समाप्ति तक बंद रहेगा।

असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें।

यातायात संबंधित जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। नोएडा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

प्रेरित कुमार author

मैं एक जिज्ञासु पत्रकार हूँ, जो खबरों के हर पहलू को निष्पक्षता के साथ पाठकों तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited