नोएडा

नोएडा में दर्दनाक घटना; पत्नी के साथ मारपीट और जिंदा जलाने के आरोप में पति गिरफ्तार, ससुराल पक्ष के अन्य फरार

नोएडा में एक दर्दनाक घटना सामने आई, जिसमें एक महिला के साथ मारपीट कर उसे कथित तौर पर जिंदा जला दिया गया। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी पति विपिन को गिरफ्तार किया, जबकि ससुराल के अन्य तीन आरोपी अभी फरार हैं। घटना के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।

FollowGoogleNewsIcon

Noida Woman Set on Fire: नोएडा में एक महिला के साथ मारपीट कर उसे कथित तौर पर जिंदा जलाने का मामला सामने आया। वायरल हुए वीडियो के बाद पुलिस ने शनिवार शाम आरोपी पति विपिन को गिरफ्तार किया जबकि ससुराल के अन्य तीन आरोपी अभी फरार हैं। थाना कासना क्षेत्र के सिरसा गांव में महिला की आग से जलने के कारण संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी की बाकी आरोपियों की तलाश जारी है। अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि 21 अगस्त की रात ग्रेटर नोएडा के एक निजी अस्पताल से कासना पुलिस को सूचना मिली कि सिरसा गांव की 28 वर्षीय निक्की को गंभीर जलने के कारण अस्पताल लाया गया है। उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

पत्नी के साथ मारपीट और जिंदा जलाने के आरोप में पति गिरफ्तार

मामले की जांच जारी

अपर पुलिस उपायुक्त ने बताया कि मृतका की बड़ी बहन कंचन ने पति विपिन, जेठ रोहित, सास दया और ससुर सतबीर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 302 (हत्या), 323 (जानबूझकर चोट पहुंचाना) और 120B (आपराधिक साजिश) के तहत मामला दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने किया पति को गिरफ्तार

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शनिवार शाम आरोपी पति विपिन को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी जारी है। फिलहाल, पुलिस ने मृतका के परिजनों को दो दिन के भीतर सभी आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में शोक और आक्रोश की लहर है।

End Of Feed