Bareilly: रंगदारी देने से इनकार करने पर दुकानों में आगजनी, 5 के खिलाफ मामला दर्ज

रंगदारी देने से इनकार करने पर दुकानों में आग लगाने वाले 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज (फोटो - iStock)
Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में रंगदारी न मिलने पर दुकान में आग लगाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि दुकानदारों के रंगदारी देने से इनकार करने पर कुछ बदमाशों ने दो दुकानों में कथित तौर पर आग लगा दी। पुलिस ने बताया कि इस मामले में एक राजनीतिक परिवार के सदस्यों सहित पांच लोगों के खिलाफ दो प्राथमिकी दर्ज की गई हैं।
यह घटना देवरनिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत नैनीताल राजमार्ग पर स्थित कटरा गांव में हुई। पुलिस ने बताया कि शशांक वर्मा और मयंक वर्मा नाम के दो लोगों ने अपने साथियों के साथ मिलकर कटरा गांव में मंगलवार और बुधवार को विशाल मेडिकल स्टोर और खाटू श्याम कन्फेक्शनरी को कथित तौर पर निशाना बनाया।
रंगदारी मामले में 5 के खिलाफ मामला दर्ज
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, थाना प्रभारी (एसएचओ) नवदीप सिंह ने बताया कि मयंक वर्मा, चेतक, मयंक (गिरवर दयाल का पुत्र), अर्पित और शशांक वर्मा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत मामले दर्ज किए गए हैं। अपनी शिकायत में दुकानदार राजीव कुमार ने आरोप लगाया कि शशांक वर्मा मंगलवार रात करीब पौने 10 बजे नैनीताल रोड स्थित उसकी कन्फेक्शनरी की दुकान पर आया, वहां से कुछ सामान उठाया और जब उससे पैसे देने के लिए कहा गया तो उसने शिकायतकर्ता से अपशब्द कहे।
पुलिस ने बताया कि बुधवार सुबह मयंक वर्मा, चेतक और अन्य ने दुकान में कथित तौर पर आग लगा दी। उसने बताया कि राजीव के भाई मुकेश ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो उस पर कथित तौर पर लाठियों और चाकुओं से हमला किया गया, जिससे उसके सिर में चोटें आई। इसी इलाके में विशाल मेडिकल स्टोर के मालिक प्रीतम सिंह ने एक अलग शिकायत में आरोप लगाया है कि मंगलवार सुबह करीब साढ़े छह बजे मयंक और शशांक वर्मा ने कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर उससे पांच लाख रुपये मांगे।
पैसे देने से मना करने पर बदमाशों ने किया हमला
सिंह ने आरोप लगाया कि जब उसने पैसे देने से मना किया, तो मयंक ने उस पर कथित तौर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया और शशांक ने देसी पिस्तौल से गोली चला दी। उसने कहा कि गोली उसके सिर के पास से गुजर गई और वह बाल-बाल बच गया। ग्रामीण सिंह की मदद के लिए दौड़े, जिसके बाद आरोपी भाग गए। एसएचओ नवदीप सिंह ने बताया कि फरार आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
(इनपुट - भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। नोएडा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवंबर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डेवलप...और देखें

Aaj ka Mausam 10 September 2025 LIVE: दिल्ली में थमा बारिश का दौर, यूपी-बिहार में जमकर बरसेंगे मेघ, जाने अपने शहर में मौसम का हाल

Baghpat News: बागपत में मां ने ली तीन बेटियों की जान, फिर किया सुसाइड, इस वजह से उठाया ये खौफनाक कदम

बिहार में बादलों की मेहरबानी, 38 जिलों में तेज हवाओं संग गिरेगा मूसलाधार पानी; 3 घंटे ठनका से बरतें सावधानी

Delhi-NCR Ka Mausam 10-Sep-2025: दिल्ली-एनसीआर में बारिश पर लगा फुल स्टॉप, अब झेलनी पड़ेगी गर्मी और उमस

UP Ka Mausam 10-Sep-2025: यूपी में उमस और गर्मी बढ़ी, कल से होगी राहत की बारिश, IMD ने जारी की चेतावनी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited