पटना

Bihar News: वैशाली में कुल्फी वाले के साथ मारपीट, बचाने गई पुलिस पर उग्र भीड़ ने किया हमला, आधा दर्जन जवान घायल

Bihar News: बिहार के वैशाली में कुछ लोगों ने कुल्फी वाले के साथ मारपीट की। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस पर उग्र भीड़ ने हमला कर दिया। इस घटना में आधा दर्जन से पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। पूरे इलाके में तनाव का माहौल है। भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।

FollowGoogleNewsIcon

Bihar News: बिहार में वैशाली जिले के राजापाकर थाना क्षेत्र के भलूई हाट में एक मामूली विवाद ने बड़ा रूप ले लिया है। मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने गांव में कुल्फी बेच रहे एक व्यक्ति को रोका और पैसे मांगने पर उसकी पिटाई शुरू कर दी। सूचना मिलने पर, डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन असामाजिक तत्वों की भीड़ ने पुलिस की गाड़ी पर लाठी-डंडे और पत्थरों से हमला कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। इतना ही नहीं, गाड़ी में बैठे पुलिसकर्मियों के साथ भी मारपीट की गई। जब अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे, तो उनके साथ भी मारपीट की गई, जिसमें वे लहूलुहान हो गए। इस घटना से पूरे इलाके में तनाव का माहौल है।

पुलिस के साथ की गई मारपीट

घटना की सूचना मिलने पर भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचे और तीन लोगों को हिरासत में लिया गया। इससे भीड़ और भी उग्र हो गई और उसने पुलिसकर्मियों को खदेड़ना शुरू कर दिया। भागने के दौरान, एक पुलिस अधिकारी की पिस्तौल और एक जवान की इंसास राइफल गिर गई, जिसे स्थानीय लोगों ने रख लिया। बाद में पुलिस ने सघन तलाशी अभियान शुरू किया और अपने हथियारों की खोजबीन करने लगी। पुलिस अधीक्षक ने राजापाकर थाना क्षेत्र के घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और हालात को नियंत्रित करने के लिए जिले के दर्जनों थानों के सैकड़ों पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई। अन्य जिलों से भी पुलिस बल की मदद ली जा रही है।

मजिस्ट्रेट और पुलिस की तैनाती

पूरे इलाके में स्थिति को काबू में करने के लिए मजिस्ट्रेट और पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। पुलिस लगातार असामाजिक तत्वों की तलाश में छापेमारी कर रही है। घटना के बाद, क्षतिग्रस्त पुलिस की गाड़ी, सड़कों पर कैंप करते पुलिसकर्मी और हथियारों की तलाश करते अधिकारियों का वीडियो सामने आया है।

End Of Feed