Bihar Weather: बिहार में मानसून मार सकता है पलटी, आज से बदलेगा मौसम; जानें कहां है बारिश की संभावना

आज से बिहार में बदलेगा मौसम
Bihar Ka Mausam (बिहार में आज का मौसम कैसा रहेगा) 6-September-2025: बिहार में एक बार फिर मानसून के सक्रिय होने के संकेत मिल रहे हैं। मौसम विज्ञान केंद्र, पटना के अनुसार, 8 से 10 सितंबर के बीच राज्य के अधिकांश हिस्सों में तेज बारिश, मेघ गर्जन और वज्रपात की संभावना है। इस दौरान कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है, खासकर उन इलाकों में जहां वज्रपात और तेज हवाओं की आशंका अधिक जताई गई है।
आज से बदलेगा मौसम
आज, शनिवार को राजधानी पटना समेत बक्सर, भोजपुर, भभुआ, रोहतास, औरंगाबाद, खगड़िया, भागलपुर, मुंगेर, बांका और जमुई में बादल छाए रहने, मेघ गर्जन, तेज हवाएं चलने और वज्रपात को लेकर चेतावनी जारी की गई है। इन स्थानों पर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है, जिससे पेड़ गिरने या बिजली आपूर्ति बाधित होने जैसे खतरे भी बढ़ सकते हैं।
यहां देखें- आज दिनभर आपके शहर में कैसे होंगे मौसम के हालात, जानें लाइव अपडेट्स
उमस और गर्मी से मिल सकती है राहत
गर्मी और उमस से पहले से ही परेशान बिहारवासियों के लिए यह बारिश थोड़ी राहत लेकर आ सकती है। शुक्रवार को राजधानी पटना का अधिकतम तापमान 36.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मानसूनी सीजन का अब तक का सबसे अधिक तापमान रहा। उमस की वजह से लोग मानसिक और शारीरिक रूप से बेहाल हैं। लगातार पसीने और तापमान की तीव्रता ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले चार दिनों में तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट आ सकती है।
कहां-कहां हुई बारिश
बीते 24 घंटों में राज्य के कई जिलों में वर्षा दर्ज की गई। पटना जिले के मसौढ़ी में सर्वाधिक 24.2 मिलीमीटर बारिश हुई। सिवान के रघुनाथपुर में भी इतनी ही वर्षा दर्ज की गई। इसके अलावा पटना के दुल्हिन बाजार में 22.2 मिमी, बक्सर के राजपुर में 21.6 मिमी, पटना के नौबतपुर में 20 मिमी, जहानाबाद के मोदनगंज में 19.4 मिमी, बिहटा में 15.2 मिमी, सिवान के सिसवन में 12.6 मिमी, खगड़िया के परबत्ता में 12.2 मिमी, जहानाबाद में 11 मिमी, रोहतास के करघर में 10.8 मिमी, भागलपुर के सुल्तानगंज में 8.6 मिमी, औरंगाबाद के देव में 6.8 मिमी, भोजपुर के आरा में 6.4 मिमी, गोपालगंज में 6.2 मिमी और गया के अतरी में भी 6.2 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई।
सोमवार से होगी भारी बारिश
मौसम विभाग ने 8 सितंबर, सोमवार से बिहार के कई जिलों में भारी वर्षा का पूर्वानुमान जारी किया है। विशेष रूप से जमुई, बांका और पश्चिम चंपारण में तेज बारिश के साथ वज्रपात और गरज की आशंका जताई गई है। इन जिलों में जनजीवन प्रभावित होने की संभावना है, क्योंकि लगातार बारिश से जलजमाव, बिजली आपूर्ति में बाधा और सड़क यातायात में दिक्कतें आ सकती हैं।
आज कहां हो सकती है बरसात
6 सितंबर को सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया और कटिहार जैसे जिलों में हल्की से मध्यम दर्जे की वर्षा हो सकती है। वहीं पटना और उसके आसपास के इलाकों में बादल छाए रहने के साथ हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं। इससे आने वाले दिनों में तापमान में तीन से चार डिग्री की गिरावट हो सकती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
निशांत तिवारी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में सिटी डेस्क से जुड़े हुए हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में शुरुआती पड़ाव पर हैं, लेकिन समाजशास्त्रीय दृष्टिकोण ...और देखें

हरिद्वार-ऋषिकेश रेलवे ट्रैक बोल्डर गिरने से बाधित, लाइन क्लियर करने के प्रयास जारी

Aaj ka Mausam 08 September 2025 LIVE: थमने लगा बारिश का दौर, अब उमस और गर्मी करेगी परेशान, जानें कैसा रहेगा आपके शहर में मौसम का हाल

Delhi-NCR Ka Mausam 08-Sep-2025: दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम, उमस और गर्मी से परेशान लोग, छिटपुट बारिश के आसार

UP Ka Mausam 08-Sep-2025: उमस और गर्मी से बेहाल हुए यूपी के लोग, 11 सितंबर से बरसेंगे झमाझम मेघ, भारी बारिश का अलर्ट जारी

CPCB का नया दिशा-निर्देश- कचरा जलाओ, प्रदूषण पर नजर रखो; स्वस्थ हवा की ओर बड़ा कदम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited