पटना

स्वतंत्रता दिवस से पहले भागलपुर स्टेशन पर सुरक्षा चाक-चौबंद, रेलवे ने चलाया चेकिंग अभियान

भागलपुर रेलवे प्रशासन ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी करते हुए स्टेशन और ट्रेनों में सघन जांच अभियान चलाया। प्लेटफार्मों पर मेटल डिटेक्टर से जांच कराई गई और संदिग्धों से पूछताछ की गई। अवैध वेंडरों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है।
train

सांकेतिक फोटो (istock)

Bhagalpur News: भागलपुर में स्वतंत्रता दिवस से पहले रेलवे प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर कड़े इंतजाम किए हैं। यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए स्टेशन और ट्रेनों में व्यापक जांच अभियान चलाया जा रहा है। जिससे त्योहार के दौरान सुरक्षा को मजबूत बनाया जा सके। इस दौरान भागलपुर और आसपास के स्टेशनों पर कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।

अवैध वेंडरों के खिलाफ कार्रवाई

भागलपुर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रेलवे प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर कड़ा अलर्ट जारी किया है। जिसके तहत सोमवार को प्लेटफार्मों और ट्रेनों में सघन जांच अभियान शुरू किया गया, जिसमें यात्रियों के बैग और सामान की बारीकी से जांच की गई। मेटल डिटेक्टर का उपयोग कर संदिग्धों की तलाशी ली गई और उनसे पूछताछ भी की गई। रेलवे ने 15 अगस्त तक अवैध वेंडरों के खिलाफ विशेष कार्रवाई का भी ऐलान किया है।

ट्रेनों और स्टेशनों की जांच क्यों हुई

इस अभियान का नेतृत्व आरपीएफ इंस्पेक्टर अमित कुमार गिरी ने किया, जिन्होंने आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों में सुरक्षा जांच कराई। यह कदम स्वतंत्रता दिवस के दौरान संभावित सुरक्षा खतरों को रोकने और यात्रियों को सुरक्षित माहौल प्रदान करने के लिए उठाया गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited