पटना

Bihar Bandh: बिहार बंद के दौरान टीचर से धक्का-मुक्की, BJP कार्यकर्ताओं से हुई बहस

जहानाबाद में बिहार बंद के दौरान एक महिला शिक्षक के साथ धक्का-मुक्की की गई। इस घटना में भाजपा कार्यकर्ताओं पर शिक्षिका के प्रति अभद्रता करने का आरोप लगाया गया है, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

FollowGoogleNewsIcon

पटना : बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मां की गाली देने के विरोध में बुलाए गए बंद के दौरान जहानाबाद में एक शिक्षिका, दीप्ति रानी, को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं द्वारा धक्का-मुक्की का सामना करना पड़ा। यह घटना तब हुई जब दीप्ति स्कूल जा रही थीं और प्रदर्शन कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं से उनकी बहस हो गई।

platform desk

वीडियो में दिखाया गया है कि भाजपा की महिला कार्यकर्ता शिक्षिका को पकड़कर ले जा रही हैं। बंद समर्थकों का आरोप है कि शिक्षिका ने पीएम मोदी को गाली दी, जबकि दीप्ति ने इस आरोप का खंडन किया है। उन्होंने कहा कि वे किसी भी राजनीतिक पार्टी की समर्थक नहीं हैं और केवल स्कूल जा रही थीं।

घटना के बाद, पुलिस और प्रशासन ने उन्हें सुरक्षित स्कूल पहुंचाने में मदद की। इस घटना को लेकर विपक्ष ने भाजपा पर हमला किया है, विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के नेता मुकेश सहनी ने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा करते हुए भाजपा की पहचान के रूप में महिलाओं के अपमान का आरोप लगाया। यह घटना बिहार में राजनीतिक तनाव को और बढ़ा सकती है, जहां भाजपा और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है।

End Of Feed