पटना

Bihar Elections: महागठबंधन में सीट बंटवारे की कब होगी घोषणा? तेजस्वी आवास में बैठक के बाद सामने आई तारीख

Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन दलों में सीट शेयरिंग को लेकर आज तेजस्वी के नेतृत्व में बैठक हुई। तेजस्वी ने सीट शेयरिंग को लेकर घटक दलों के साथ अलग-अलग चर्चा की। VIP प्रमुख मुकेश साहनी ने कहा कि 15 सितंबर तक महागठबंधन की सीट शेयरिंग की घोषणा हो जाएगी।
India Bloc

महागठबंधन में कब होगा सीटों का बंटवारा (फोटो साभार: @yadavtejashwi)

Bihar Elections 2025: बिहार में एनडीए के सामने महागठबंधन ने चुनावी तैयारियां शुरू कर दी हैं। ऐसे में सीट शेयरिंग को लेकर किसी भी आपसी विवाद से बचने के लिए समय रहते चर्चा शुरू हो गई है। आज तेजस्वी यादव के सरकारी आवास एक पोलो रोड में महागठबंधन के घटक दल कांग्रेस के बिहार प्रभारी, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष, वीआईपी पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी के साथ तेजस्वी की अलग-अलग बैठक हुईं ताकि 2020 विधानसभा चुनाव की तरह सीट समझौते में देरी न हो और समय रहते सीटों पर उम्मीदवारों की भी घोषणा हो जाए और जो उम्मीदवार महागठबंधन को जीत दिलाए वैसे उम्मीदवारों का चयन हो सके।

कब होगा सीट बंटवारे का ऐलान

तेजस्वी यादव के पुराने साथी वीआईपी पार्टी सुप्रीमो मुकेश साहनी विधानसभा चुनाव 2025 में महागठबंधन के साथ ही चुनाव में जा रहे हैं, मगर बिहार चुनाव 2020 में सीट शेयरिंग में सीटों के विवाद के कारण ही मुकेश साहनी ने तेजस्वी का साथ छोड़ दिया था, लेकिन इस बार तेजस्वी के साथ हुई बैठक के बाद मुकेश साहनी काफी संतुष्ट दिखे।

वीआईपी पार्टी के प्रमुख मुकेश साहनी ने बैठक समाप्त होने के बाद कहा कि बहुत ही अच्छे माहौल में सीट शेयरिंग पर चर्चा हुई है। पहले भी कई बैठकें सीट शेयरिंग को लेकर हो चुकी हैं, मगर आज की चर्चा महत्वपूर्ण थी। सम्मानजनक घटक दलों को सीट दी जाएगी, जल्द ही इस फैसले को लोगों के सामने तेजस्वी प्रसाद यादव रखेंगे। 15 सितंबर तक महागठबंधन के सीट शेयरिंग की घोषणा कर दी जाएगी। साथ ही डिप्टी सीएम पद का उम्मीदवार कौन होगा? वह भी बता दिया जाएगा। मुकेश सहनी ने अपने पार्टी द्वारा सीटों की मांग को लेकर कहा कि सीटों की संख्या पर समझौते की बात चल रही है। सीट जीतने के लिए सीटों की संख्या पर समझौता किया जाएगा। सम्मानजनक सीट हमें मिलेंगी, यह मुझे भरोसा है।

कांग्रेस सीटों पर कॉम्प्रोमाइज के मूड में

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष राजेश राम ने तेजस्वी के साथ बैठक समाप्त होने के बाद कहा- महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर बैठक हुई थी, बहुत ही विस्तृत तरीके से तेजस्वी यादव ने सीट शेयरिंग पर चर्चा की है। कांग्रेस 2020 में 70 सीटों पर बिहार विधानसभा चुनाव लड़ी थी, मगर इस बार गठबंधन में अन्य नए दल भी शामिल हुए हैं जिनको सीट देने के लिए कंप्रोमाइज किया जाएगा ताकि महागठबंधन की सरकार बने और महागठबंधन मजबूती से चुनाव में जाए। सीट शेयरिंग महागठबंधन में घटक दलों के लिए सम्मानजनक होगी। मैं इसके लिए निश्चिंत हूं, बहुत जल्द ही सीट शेयरिंग पर फैसला हो जाएगा।

वहीं तेजस्वी प्रसाद यादव के साथ बैठक खत्म कर निकले बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्ण अल्लावरु ने कहा कि सीट शेयरिंग को लेकर आज जो बैठक हुई वह बहुत सफल रही। बहुत ही जल्द सीटों पर फैसला हो जाएगा। सीट शेयरिंग में कांग्रेस को अगर समझौता करना पड़े, पिछले विधानसभा चुनाव से कम सीटें भी मिले तब भी कांग्रेस तैयार है। गठबंधन में नए पार्टनर को लाने के लिए समझौता जरूरी है।

कांग्रेस ने दी सफाई

केरल कांग्रेस द्वारा बिहार और बीड़ी की तुलना करने के मामले पर बिहार कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि हर राज्य की बात के मायने अलग-अलग होते हैं। बिहार का अपमान करने की कोई मंशा नहीं थी। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बिहार में बीड़ी मजदूरों के लिए विशेष सहायता मांगा था, जबकि बीड़ी तंबाकू के श्रेणी में आता है उनकी मदद दूसरे तरीके से भी की जा सकती है। सदन के अंदर बीजेपी के लोग भी गाली गलौज करते हैं, वह माफी मांगे हैं, ट्वीट को केरल कांग्रेस ने हटाया ये एक बड़ी बात है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited