पटना

Bihar Elections: महागठबंधन में सीट बंटवारे की कब होगी घोषणा? तेजस्वी आवास में बैठक के बाद सामने आई तारीख

Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन दलों में सीट शेयरिंग को लेकर आज तेजस्वी के नेतृत्व में बैठक हुई। तेजस्वी ने सीट शेयरिंग को लेकर घटक दलों के साथ अलग-अलग चर्चा की। VIP प्रमुख मुकेश साहनी ने कहा कि 15 सितंबर तक महागठबंधन की सीट शेयरिंग की घोषणा हो जाएगी।

FollowGoogleNewsIcon

Bihar Elections 2025: बिहार में एनडीए के सामने महागठबंधन ने चुनावी तैयारियां शुरू कर दी हैं। ऐसे में सीट शेयरिंग को लेकर किसी भी आपसी विवाद से बचने के लिए समय रहते चर्चा शुरू हो गई है। आज तेजस्वी यादव के सरकारी आवास एक पोलो रोड में महागठबंधन के घटक दल कांग्रेस के बिहार प्रभारी, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष, वीआईपी पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी के साथ तेजस्वी की अलग-अलग बैठक हुईं ताकि 2020 विधानसभा चुनाव की तरह सीट समझौते में देरी न हो और समय रहते सीटों पर उम्मीदवारों की भी घोषणा हो जाए और जो उम्मीदवार महागठबंधन को जीत दिलाए वैसे उम्मीदवारों का चयन हो सके।

महागठबंधन में कब होगा सीटों का बंटवारा (फोटो साभार: @yadavtejashwi)

कब होगा सीट बंटवारे का ऐलान

तेजस्वी यादव के पुराने साथी वीआईपी पार्टी सुप्रीमो मुकेश साहनी विधानसभा चुनाव 2025 में महागठबंधन के साथ ही चुनाव में जा रहे हैं, मगर बिहार चुनाव 2020 में सीट शेयरिंग में सीटों के विवाद के कारण ही मुकेश साहनी ने तेजस्वी का साथ छोड़ दिया था, लेकिन इस बार तेजस्वी के साथ हुई बैठक के बाद मुकेश साहनी काफी संतुष्ट दिखे।

वीआईपी पार्टी के प्रमुख मुकेश साहनी ने बैठक समाप्त होने के बाद कहा कि बहुत ही अच्छे माहौल में सीट शेयरिंग पर चर्चा हुई है। पहले भी कई बैठकें सीट शेयरिंग को लेकर हो चुकी हैं, मगर आज की चर्चा महत्वपूर्ण थी। सम्मानजनक घटक दलों को सीट दी जाएगी, जल्द ही इस फैसले को लोगों के सामने तेजस्वी प्रसाद यादव रखेंगे। 15 सितंबर तक महागठबंधन के सीट शेयरिंग की घोषणा कर दी जाएगी। साथ ही डिप्टी सीएम पद का उम्मीदवार कौन होगा? वह भी बता दिया जाएगा। मुकेश सहनी ने अपने पार्टी द्वारा सीटों की मांग को लेकर कहा कि सीटों की संख्या पर समझौते की बात चल रही है। सीट जीतने के लिए सीटों की संख्या पर समझौता किया जाएगा। सम्मानजनक सीट हमें मिलेंगी, यह मुझे भरोसा है।

End Of Feed