पटना

बिहार चुनाव 2025 से पहले महागठबंधन में घमासान: माले ने कांग्रेस पर गठबंधन धर्म तोड़ने का लगाया आरोप

बिहार चुनाव में सीट बंटवारे से पहले महागठबंधन में दिखने लगा दरार, सीट बंटवारे से पहले उम्मीदवारों के आवेदन लेने से कांग्रेस के सहयोगी हो गए हैं नाराज।

FollowGoogleNewsIcon

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले महागठबंधन के भीतर सीट बंटवारे को लेकर तनाव गहराता जा रहा है। भाकपा-माले के काराकाट विधायक अरुण सिंह ने कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस, राजद और माले की जीती हुई सीटों पर भी उम्मीदवारों से आवेदन ले रही है, जो कि गठबंधन धर्म के खिलाफ है।

कांग्रेस की प्रक्रिया पर आपत्ति

अरुण सिंह ने साफ कहा कि कांग्रेस को केवल अपनी तय सीटों पर ही प्रत्याशी चयन करना चाहिए। फिलहाल प्रीणीति शिंदे की अगुवाई वाली कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी सासाराम समेत कई सीटों पर उम्मीदवार चयन की प्रक्रिया शुरू कर चुकी है। प्रीणीति शिंदे का कहना है कि अभी सीट बंटवारा तय नहीं हुआ है, इसलिए सभी विधानसभा सीटों के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं।

End Of Feed