Aaj Ka Mausam: उत्तर से दक्षिण तक बारिश का तांडव जारी, पंजाब-राजस्थान में बाढ़ के हालात; पहाड़ों में लैंडस्लाइड का खतरा बरकरार

आज का मौसम (PTI)
Aaj ka mausam (आज का मौसम): देशभर में मानसून का दौर जारी है और कई राज्यों में जारी मूसलाधार बारिश कहर बरपा रही है। हिमाचल, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान, ओडिशा और दक्षिणी राज्यों में भारी बारिश, बाढ़ और लैंडस्लाइड से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। कई जगहों पर सड़कों, पुलों और इमारतों को भारी नुकसान हुआ है। आज देश में मिलाजुला मौसम देखने को मिल सकता है। कुछ जगहों पर छिटपुट बारिश होने की वजह से गर्मी परेशान करेगी। वहीं कई राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। आज दिल्ली-एनसीआर, यूपी, बिहार समेत कई जिलों हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं छत्तीसगढ़, हिमाचल, उत्तराखंड, पंजाब जैसे राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट है। पहाड़ी राज्यों में भूस्खलन का खतरा भी मंडरा रहा है।
दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम
दिल्ली-एनसीआर में आज बादल छाए रहने की संभावना जताई गई है। इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है। हालांकि इस दौरान कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। दिल्ली में यमुना उफान पर बह रही है। बुधवार को नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है। प्रशासन ने बाढ़ का अलर्ट भी जारी कर दिया गया है।
यूपी-बिहार में आज मौसम का हाल
उत्तर प्रदेश में फिलहाल मानसुन सुस्त पड़ गया है। जिससे भारी बारिश पर भी ब्रेक लग गया है। इस दौरान प्रदेश के कुछ स्थानों पर छिटपुट बारिश देखने को मिल रही है। आज भी यूपी में ऐसा ही मौसम रहने वाला है। मौसम विभाग ने किसी भी जिले में तेज बारिश का कोई अलर्ट जारी नहीं किया है। बारिश की कमी से प्रदेशवासियों को गर्मी परेशान करेगी। वहीं बिहार में अभी बारिश का सिलसिला जारी है। आज 12 जिलों में येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।
हिमाचल में भारी बारिश का कहर
हिमाचल प्रदेश का भारी बारिश के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है। प्रदेश में भारी बारिश, लैंडस्लाइड, बादल फटने और फ्लैश फ्लड की घटनाएं लगातार हो रही है। जिससे इमारतें ढहने, सड़कें क्षतिग्रस्त होने समेत कई घटनाएं हो रही है। भारी बारिश और लैंडस्लाइड के कारण चंडीगढ़-मनाली हाईवे भी बंद हो गया है। इस कारण यात्रियों को घंटों फंसे रहने के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार हिमाचल में कुल 584 सड़कें बंद हैं। 20 जून से 26 अगस्त तक बारिश से जुड़ी घटनाों में लगभग 158 लोग जान गवा चुके हैं और 38 लोग लापता हैं। एसईओसी के आंकड़ों के अनुसार, बारिश से जुड़ी घटनाओं में राज्य को 2,623 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
जम्मू-कश्मीर में मूसलाधार बारिश से बुरे हालात
जम्मू-कश्मीर में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है। जिससे झेलम नदी और अन्य नदियों में जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है। इस कारण श्रीनगर, अनंतनाग और डोडा में रिहायशी और व्यावसायिक इलाकों में पानी घुस गया। किश्तवाड़ में 10 मकान और एक पुल बह गए। 10,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है। बारिश और जलभराव के कारण रेलवे यातायात प्रभावित रहा। शैक्षणिक संस्थान आज भी बंद ही रहने वाले हैं। प्रदेश में बारिश में कुछ कमी आने के बाद राहत कार्यों में तेजी लाई गई।
पंजाब में बारिश से बाढ़ की चपेट में कई जिले
पंजाब में पिछले दिनों हुई भारी बारिश के कारण कई जिले बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। बाढ़ ग्रसित इलाकों से लोगों को बचाने के लिए एनडीआरएफ की टीमें बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। साथ ही एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर भी रेस्क्यू ऑपरेशन और बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं। हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में हुई झमाझम बारिश के बाद रंजीत सागर बांध से पानी छोड़ा गया। जिसके कारण रावी, उझ और जलालियां नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। बाढ़ से प्रभावित पठानकोट में भी स्थिति गंभीर है।
छत्तीसगढ़ में 13 जिलों में बारिश का अलर्ट
छत्तीसगढ़ में भी भारी बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। आज भी बीजापुर, रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और नारायणपुर समेत 13 जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है। लगातार जारी मूसलाधार बारिश के कारण कई जिले बाढ़ की चपेट में हैं। बस्तर में पिछले तीन दिनों से जोरदार बारिश हो रही है, जिसके कारण कई गांवों का संपर्क टूट गया है। सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा और बस्तर में सैकड़ों घरों को भारी नुकसान हुआ है। बारिश के चलते कई नदियां उफनाई हुई हैं।
राजस्थान में बारिश से बाढ़ जैसे हालात
राजस्थान में मूसलाधार बारिश के चलते कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं। बीते दिन भरतपुर, जोधपुर समेत कई जिलों में तेज दर्ज की गई। आज भी प्रदेश के 8 जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इस मानसून सीजन में प्रदेश में भारी बारिश से प्रभावित इलाकों से अब तक 792 लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है। भारी बारिश से प्रभावित क्षेत्रों में राहत-बचाव कार्य व्यापक स्तर पर जारी है। राजस्थान में इस मानसून के दौरान अब तक (26 अगस्त) कुल 528.60 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है जो कि सामान्य बारिश 344.74 मिलीमीटर से काफी अधिक है।
ओडिशा में आफत की बारिश
ओडिशा में भी बारिश ने आफत मचाई हुई है। बुधवार को लगातार बारिश से दक्षिणी जिले कोरापुट, मलकानगिरी और नवरंगपुर के कई इलाकों में जलभराव हो गया। उत्तरी ओडिशा में नदी में जलस्तर बढ़ने के कारण 100 से अधिक गांव अभी भी जलमग्न हैं। मौसम विभाग के अनुसार बाढ़ प्रभावित बालासोर, भद्रक और जाजपुर जिलों सहित पूरे राज्य में भारी बारिश हुई। ओडिशा तट से दूर बंगाल की खाड़ी के ऊपर निम्न दबाव का क्षेत्र सुबह स्पष्ट दिखाई देने के बाद इसकी तीव्रता बढ़ गई। आईएमडी ने आज भी 28 अन्य जिलों में भी भारी बारिश की आशंका जताई है।
दक्षिण भारत में आज कैसा रहेगा मौसम
देश के दक्षिणी राज्यों में भी बारिश ने आफत मचाई हुई है। कर्नाटक में राजधानी बेंगलुरु समेत कई जिलों में बुधवार को तेज बारिश हुई। जलभराव के कारण यातायात काफी प्रभावित हुई। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 30 अगस्त तक भारी बारिश का सिलसिला जारी रहने का अनुमान है। आज भी तटीय, मालनाड, उत्तरी आंतरिक और दक्षिणी आंतरिक क्षेत्रों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं तेलंगाना में भी भारी बारिश के कारण निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं। नदी-नालों का जलस्तर बढ़ गया है। आज भी प्रदेश में बारिश होने का अनुमान जताया गया है। आंध्र प्रदेश में भी तेज हवाओं संग बारिश हो सकती है। तमिलनाडु में तटीय जिलों में बारिश देखने कोम मिल सकती है। केरल में आज भी मूसलाधार बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

Aaj ka Mausam 10 September 2025 LIVE: दिल्ली में थमा बारिश का दौर, यूपी-बिहार में जमकर बरसेंगे मेघ, जाने अपने शहर में मौसम का हाल

Baghpat News: बागपत में मां ने ली तीन बेटियों की जान, फिर किया सुसाइड, इस वजह से उठाया ये खौफनाक कदम

बिहार में बादलों की मेहरबानी, 38 जिलों में तेज हवाओं संग गिरेगा मूसलाधार पानी; 3 घंटे ठनका से बरतें सावधानी

Delhi-NCR Ka Mausam 10-Sep-2025: दिल्ली-एनसीआर में बारिश पर लगा फुल स्टॉप, अब झेलनी पड़ेगी गर्मी और उमस

UP Ka Mausam 10-Sep-2025: यूपी में उमस और गर्मी बढ़ी, कल से होगी राहत की बारिश, IMD ने जारी की चेतावनी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited