पटना

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कई IAS अधिकारी ट्रांसफर, जानें किसे मिली क्या जिम्मेदारी?

992 बैच की आईएएस अधिकारी हरजोत कौर बमराह को राज्य सरकार के राजस्व बोर्ड में अध्यक्ष-सह-सदस्य नियुक्त किया गया है। अधिसूचना के अनुसार, 1995 बैच के आईएएस अधिकारी अरविंद कुमार चौधरी, जो वर्तमान में गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के पद पर कार्यरत हैं, अब कैबिनेट सचिवालय का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे।
IAS Transfer

(सांकेतिक फोटो)

पटना : बिहार सरकार ने शनिवार को प्रशासनिक फेरबदल करते हुए विभिन्न विभागों में पदस्थ कई वरिष्ठ आईएएस (भारतीय प्रशासनिक सेवा) अधिकारियों का तबादला किया और उन्हें अतिरिक्त प्रभार सौंपा। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, वर्तमान में कैबिनेट सचिवालय और शिक्षा विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) के पद पर कार्यरत 1991 बैच के आईएएस अधिकारी एस सिद्धार्थ को अब राज्य का विकास आयुक्त नियुक्त किया गया है।

किसे मिली कहां पोस्टिंग

वहीं, 1992 बैच की आईएएस अधिकारी हरजोत कौर बमराह को राज्य सरकार के राजस्व बोर्ड में अध्यक्ष-सह-सदस्य नियुक्त किया गया है। अधिसूचना के अनुसार, 1995 बैच के आईएएस अधिकारी अरविंद कुमार चौधरी, जो वर्तमान में गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के पद पर कार्यरत हैं, अब कैबिनेट सचिवालय का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे।

इसी प्रकार, बी राजेंद्र (1995 बैच के आईएएस अधिकारी), जो वर्तमान में सामान्य प्रशासन विभाग के एसीएस पद पर कार्यरत हैं, उसी पद पर रहते हुए शिक्षा विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे। अधिसूचना के अनुसार, आनंद किशोर (1996 बैच के आईएएस अधिकारी), जो वर्तमान में वित्त विभाग के प्रधान सचिव पद पर कार्यरत हैं, अब पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन विभाग (डीईएफसीसी) का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pushpendra Kumar author

गंगा यमुना के दोआब में स्थित उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से ताल्लुक है। गांव की गलियों में बचपन बीता और अब दिल्ली-एनसीआर में करियर की आपधापी जारी है।...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited