पटना

भोजपुर पुलिस का बड़ा एक्शन, AK-47 समेत भारी मात्रा में हथियार बरामद

पुलिस ने अपराधी के पास से 1 एके-47, 2 पिस्टल, 1 रिवाल्वर, 1 कट्टा, 1 थार्नेट, 1 एक नाली बंदूक, 5 मैग्जीन, 76 जिंदा कारतूस और 3 मोबाइल बरामद किए हैं।

FollowGoogleNewsIcon

भोजपुर पुलिस को शनिवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसटीएफ बिहार पटना और शाहपुर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए शाहपुर थाना क्षेत्र से एके-47 रायफल समेत भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद किए हैं। इस दौरान दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है, पुलिस लगातार माफिया और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पूरे राज्य में अभियान चला रही है। बिहार में बढ़ते अपराध को देखते हुए पुलिस मुख्यालय के तरफ़ से भी सभी जिलों के एसपी को कड़ी हिदायत दी गई है कि अपराध पर लगाम लगाने के लिए संगठित अपराध पर कार्रवाई करनी होगी, इसी के तहत लगातार अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है और इनके पास से बड़ी संख्या में हथियारों का जखीरा बरामद हो रहा है।

पुलिस हिरासत मे अपराधी और AK-47

अपराधियों के पास से ये चीजें बरामद कीं

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शाहपुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग घरों में छापेमारी की। पंकज राय उर्फ सत्यजीत राय (35 वर्ष) के घर से पुलिस ने एक लोडेड एके-47, एक पिस्टल, 22 एके-47 कारतूस, 13 पिस्टल कारतूस, चार मैग्जीन और एक मोबाइल जब्त किया। वहीं अंकित कुमार (19 वर्ष) के घर से एक लोडेड देशी पिस्टल, एक रिवाल्वर, एक देशी कट्टा, एक थार्नेट, एक देशी एक नाली बंदूक, 35 कारतूस और दो मोबाइल बरामद हुए। पुलिस ने पंकज राय उर्फ सत्यजीत राय, पिता स्व. शैलेश चन्द्र राय, निवासी शाहपुर वार्ड संख्या 05 और अंकित कुमार, पिता अयोध्या यादव, निवासी शाहपुर वार्ड संख्या 10 को गिरफ्तार किया है

पुलिस ने कुल मिलाकर 1 एके-47, 2 पिस्टल, 1 रिवाल्वर, 1 कट्टा, 1 थार्नेट, 1 एक नाली बंदूक, 5 मैग्जीन, 76 जिंदा कारतूस और 3 मोबाइल बरामद किए हैं।पुलिस ने बताया कि इस मामले में आगे की कार्रवाई जारी है। हथियारों के नेटवर्क और इनके इस्तेमाल की जांच की जा रही है। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि इतनी बड़ी संख्या में हथियार कहां से आए और किस उद्देश्य से रखे गए थे।

End Of Feed