नेटवर्क मार्केटिंग में नौकरी के नाम पर 90 लोगों को बनाया बंधन, 25-25 हज़ार रुपये भी ठगे; पुलिस ने किया ये काम

मोतिहारी पुलिस के द्वारा छुड़ाए गए बंधक
मोतिहारी : छतौनी थाना क्षेत्र में नेटवर्क मार्केटिंग में नौकरी देने के नाम पर बंधक बनाये गए 90 लोगों पुलिस ने मुक्त कराया है। साथ हीं सरगना समेत लगभग एक दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है। सदर डीएसपी वन दिलीप कुमार और साइबर डीएसपी अभिनव परासर के नेतृत्व में पुलिस ने लगभग 4 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। रेस्क्यू कराये गए युवकों में बंगाल,आसाम, झारखंड और बिहार के युवक हैं। जिसमें ज्यादातर बंगाल और आसाम के हैं। जिन युवकों से नेटवर्किंग कम्पनी में नौकरी देने के नाम पर पहले उनसे 25000 रुपये लिया और उन्हें मोतिहारी बुलाया। मोतिहारी में 90 युवकों को चीनी मील एरिया में एक मकान में रखा गया। फिर उन युवकों से दूसरे लोगों को इस संस्था से जोड़ने का दबाब बनाया जाने लगा। वहीं बंधक बनाये गए युवकों का मानसिक रुप से प्रताड़ित करते थे। जिसकी भनक जब पुलिस को लगी। तब पुलिस ने इस मामले की सत्यापन करने के बाद छापेमारी की।जिस दौरान हाउस अरेस्ट कर रखे गए 90 युवक मिले।जिन्हें मुक्त कराया गया।
सदर डीएसपी दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि नेटवर्किंग कम्पनी में नौकरी देने के नाम पर 90 युवकों को बंधक बनाकर रखा गया था। जिन युवकों का रेस्क्यू किया गया है।इससे पहले रक्सौल में भी डीबीआर कंपनी बनाकर 350 युवको को ठगी का शिकार बनाया गया था। उसी कम्पनी का नाम बदलकर फिर इस बार 90 युवकों को ठगी का शिकार बनाया गया है।इसका ब्रांच देश के कई राज्यों में फैला है।
मौके से कम्पनी के सरगना दीपक महतो समेत लगभग एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया है, पुलिस को लगातार ये सूचना मिल रही थी की कुछ लोग नेटवर्क मार्केटिंग के नाम पर लोगों से पैसे ऐठ रहे हैं, इस शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की तो नेटवर्क मार्केटिंग के नाम पर चल रहे इस बड़े गोरखधंधे का बड़ा खुलासा हुआ, देश के अलग अलग राज्यों के 90 युवकों को पुलिस ने छुड़ाया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Aaj ka Mausam 13 September 2025 LIVE: बिहार में बारिश का अलर्ट, राजस्थान में गिरा पारा; जानें दिल्ली,लखनऊ, पटना, जयपुर... का मौसम

Delhi: शालीमार बाग के मैक्स अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी; पुलिस और दमकल विभाग मौके पर तैनात, जांच जारी

मथुरा में अवैध हथियारों के गढ़ का भंडाफोड़; देसी पिस्टल के साथ कच्चा माल जब्त, दिल्ली पुलिस को मिली कामयाबी

दिल्ली: हिंदुस्तानी दवाखाने पर लगाया 'आयुष्मान आरोग्य मंदिर' का बोर्ड, खड़ा हुआ विवाद

अवैध पार्किंग, अतिक्रमण और सफाई अभियान पर MCD लेगा एक्शन; नगर निगम की बैठक में FIR के निर्देश
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited