पटना

Bihar: वैशाली में चलती कार में लगी भीषण आग, परीक्षा देने जा रहे युवक ने कूदकर बचाई जान

बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर में रविवार को एक चलती कार में अचानक आग लग गई। हाजीपुर-पटना मुख्य मार्ग पर हुए इस हादसे में कार थोड़ी ही देर में आग के गोले में तब्दील हो गई। कार सवार युवक ने कूदकर जान बचाई वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था।

FollowGoogleNewsIcon

Bihar News: बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर में रविवार को एक अजीबोगरीब घटना हुई, जो एक बड़ा हादसा होते-होते रुक गई। यहां एक तेज रफ्तार से जा रही एक कार में अचानक आग लग गई। यह घटना हाजीपुर-पटना मेन रोड पर हुई, जहां चलती कार अचानक धुएं से भर गई और देखते ही देखते आग का गोला बन गई। कार में सवार युवक ने कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

कार में लगी आग

धधकती कार देख मची अफरा-तफरी

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब कार से अचानक धुआं निकलना शुरू हुआ तो वहां से गुजर रहे लोगों ने शोर मचाया। कार में मौजूद व्यक्ति ने बिना देर किए बाहर निकलकर कूदकर अपनी जान बचाई। कुछ ही देर में पूरी कार आग की चपेट में आ गई और जलकर राख हो गई। लोग इधर-उधर भागने लगे और सड़क पर ट्रैफिक भी कुछ देर के लिए बाधित हो गया।

फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचा

स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की सूचना गंगा ब्रिज थाना पुलिस और दमकल विभाग को दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी।

End Of Feed