भोजपुर जिले को बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी खुशखबरी मिली है, जहां सीएम नीतीश कुमार ने 740 करोड़ रुपये की लागत से 432 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस अवसर पर बाढ़ प्रभावित परिवारों को राहत राशि दी गई और जिले में कई विकास योजनाओं की घोषणा की गई। सीएम ने आगामी पांच वर्षों में युवाओं को रोजगार देने और इंफ्रास्ट्रक्चर सुधार के वादे दोहराए।
Bhojpur Development Projects: भोजपुर जिले को बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी खुशखबरी मिली है। सीएम नीतीश कुमार ने 740 करोड़ 38 लाख रुपये की लागत से कुल 432 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस अवसर पर जविनिया गांव के 187 बाढ़ प्रभावित परिवारों को 2 करोड़ 24 लाख 40 हजार रुपये की राहत राशि भी दी गई। कार्यक्रम में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी मौजूद थे। जगदीशपुर खेल मैदान में आयोजित एनडीए संवाद कार्यक्रम के दौरान सीएम ने कई बड़ी घोषणाएं कीं।
भोजपुर में कार्यक्रम को संबोधित करते सीएम नीतीश कुमार
सीएम ने अगले पांच वर्षों में एक करोड़ युवाओं को रोजगार और नौकरी देने का वादा किया। उन्होंने कहा कि अब तक उनकी सरकार ने 29 लाख लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया है और आने वाले पांच सालों में यह संख्या एक करोड़ तक पहुँचाई जाएगी। आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव पर निशाना साधते हुए सीएम ने कहा कि पहले की सरकार बिल्कुल काम नहीं करती थी। शाम होने पर लोग घर से बाहर निकलने में भी असुरक्षित महसूस करते थे और हालत बेहद खराब थी। नवंबर 2005 में जब बीजेपी-जेडीयू की सरकार बनी, तब से हमने सक्रिय रूप से विकास के काम शुरू किए- बिजली प्रदान की, सड़कें बनवाई और कई महत्वपूर्ण परियोजनाएं पूरी कीं।
तेजस्वी यादव पर साधा निशाना
सीएम ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि “कुछ लोग पहले गड़बड़ करते थे और काम नहीं करते थे। हमारे साथ आने के बाद भी उन्होंने गड़बड़ की, दो बार आए और फिर गड़बड़ की। अब हम बीजेपी और जेडीयू के साथ हैं। बीजेपी-जेडीयू का पुराना रिश्ता है। हमारी पार्टी शुरू से ही शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देती आई है। 7 निश्चय योजना के तहत हर घर बिजली और शौचालय देने के काम किए गए हैं, साथ ही सड़कों का निर्माण भी कराया गया।” सीएम ने आगे कहा, “हम तो लगातार जिले-प्रदेश में घूम रहे हैं और कामों का जायजा ले रहे हैं। भोजपुर वासियों से बातचीत का मौका मिला, और मैं सभी का अभिनंदन करता हूं। सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत राशि 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये कर दी गई है, जिससे पूरे राज्य में 1 करोड़ 12 लाख लोगों को सीधे लाभ मिल रहा है। गृह रक्षकों को अब रोजाना 774 रुपये की बजाय 1121 रुपये मिलेंगे।”
सड़कों से चौड़ीकरण से लेकर स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम
आरा-बक्सर फोरलेन (एनएच 922) से छपरा भाया-बबुरा मार्ग का 6 लेन में चौड़ीकरण 105 करोड़ 16 लाख रुपये की लागत से किया जाएगा। इसके अलावा, जीरो माइल से पातर तक सड़क चौड़ीकरण का काम 33 करोड़ 89 लाख रुपये की लागत से होगा। संदेश से अगर गांव होते हुए कोइलवर तक नहर बांध पर रोड का निर्माण 18 करोड़ 43 लाख रुपये में किया जाएगा। स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम के तहत आउटफॉल नाला, संप हाउस और न्यू पुलिस लाइन से एमपी बाग नाला मोड़ तक नए संरेखण का निर्माण 86 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। चंदवा से गांधी होते हुए धरहरा तक नहर बांध पर रोड का निर्माण 31 करोड़ 30 लाख रुपये में होगा। वहीं, आरा रेलवे स्टेशन से जज कोटी मोड़ तक सड़क चौड़ीकरण का काम 14 करोड़ 11 लाख रुपये की लागत से किया जाएगा।
देव सूर्य मंदिर परिसर का विकास
इसके अलावा, वैंपाली से चंदवा मोड़ होते हुए पकड़ी चौक तक सड़क का निर्माण 53 करोड़ 94 लाख रुपये की लागत से किया जाएगा। अरने देवी मंदिर (आरा) से आरा-बक्सर फोरलेन मार्ग (भाया-आरा–सिन्हा और आरा–बड़हरा) तक सड़क चौड़ीकरण का काम 37 करोड़ 19 लाख रुपये में होगा। ओझाबलिया पुल से बचारी पुल तक बाइपास का निर्माण 27 करोड़ 87 लाख रुपये की लागत से किया जाएगा। बिहियां चौरस्ता से NH 922 तक सड़क चौड़ीकरण का काम 18 करोड़ 43 लाख रुपये में होगा। इसके अलावा, भोजपुर जिले के तरारी स्थित ग्राम देव सूर्य मंदिर परिसर का विकास 14 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा।