पटना

Saran: गोदाम में चल रही थी शराब पार्टी, पुलिस ने मारा छापा; 5 गिरफ्तार

एफसीआई के गोदाम में सहायक महाप्रबंधक ने शराब पार्टी का आयोजन किया था। पुलिस ने छापेमारी कर इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।

FollowGoogleNewsIcon

Saran News: शराबबंदी वाले बिहार में एक बार फिर कानून की खुली चुनौती देखने को मिली है। सारण जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के FCI गोदाम में शराब पार्टी का भंडाफोड़ हुआ है, जहां एक केंद्रीय अधिकारी सहायक महाप्रबंधक समेत पांच लोग शराब की पार्टी करते हुए गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस ने मौके से शराब की बोतलें और खाने-पीने की सामग्री बरामद की है।

FCI गोदाम में शराब पी रहे थे लोग (सांकेतिक तस्वीर)

गोदाम में कर रहे थे पार्टी

सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने रविवार देर रात FCI गोदाम में छापेमारी की। पुलिस के पहुंचते ही वहां अफरातफरी मच गई और कई लोग भाग निकले, लेकिन सहायक महाप्रबंधक सहित पांच आरोपियों को पकड़ लिया गया। सभी को छपरा सदर अस्पताल ले जाकर जांच की गई, जिसमें उनकी शराब पीने की पुष्टि हुई।

FIR दर्ज, न्यायालय में पेशी

मुफस्सिल थाना पुलिस ने उत्पाद नीति के तहत FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है, जहां से आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे शराब सेवन या इसके किसी भी अवैध कृत्य में शामिल न हों और ऐसी गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

End Of Feed