पटना को मिली तीन बड़ी सड़क परियोजनाओं की सौगात, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया शिलान्यास

मुख्यमंंत्री ने किया तीन परियोजनाओं का शिलान्यास
Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पटना के एम्स गोलंबर पर आयोजित एक कार्यक्रम में राजधानी और इसके आसपास के क्षेत्रों में यातायात को बेहतर बनाने के लिए तीन महत्त्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं की कुल लागत लगभग 355.42 करोड़ रुपये है।
एम्स गोलंबर-जानीपुर-पैनापुर नेव सड़क का होगा चौड़ीकरण
मुख्यमंत्री ने 138.5 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली एम्स गोलंबर-जानीपुर-पैनापुर नेव (बिहटा-सरमेरा रिंग रोड से जुड़ाव) की 10.5 किमी लंबी सड़क के दो लेन चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने बताया कि इस सड़क के बनने से फुलवारीशरीफ, एम्स, दानापुर और नौबतपुर जैसे क्षेत्रों से गुजरने वाले यात्रियों को ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी। यह रिंग रोड पटना के पश्चिमी इलाकों को बेहतर कनेक्टिविटी देगी और आर्थिक, सामाजिक तथा औद्योगिक विकास को गति मिलेगी।
नौबतपुर लख में बनेगा फ्लाईओवर
इसके साथ ही, मुख्यमंत्री ने 73.06 करोड़ रुपये की लागत से नौबतपुर-मसौढ़ी पथ के 17वें किमी पर 1.015 किमी लंबे फ्लाईओवर निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि फ्लाईओवर के निर्माण से नौबतपुर लख पर लगने वाले जाम से निजात मिलेगी और मसौढ़ी की ओर आवागमन सुगम होगा।
दीघा-एम्स पाटली पथ को जोड़ेगा नया संपर्क मार्ग
मुख्यमंत्री ने 143.86 करोड़ रुपये की लागत से दीघा-एम्स पाटली पथ को नेहरू पथ से जोड़ने वाले संपर्क मार्ग के निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया। यह परियोजना नेहरू पथ और पाटली पथ के बीच सीधा जुड़ाव स्थापित करेगी, जिससे दीघा, खगौल और आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को लाभ मिलेगा। इससे जेपी सेतु से एम्स तक पहुंचना आसान होगा और नेहरू पथ पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा।
शिलान्यास के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि दीघा से लेकर खगौल तक के इलाकों में रहने वाले लोगों को पाटली पथ के उपयोग का लाभ मिल सकेगा। इससे नेहरु पथ की यातायात व्यवस्था सुदृढ़ होगी तथा पाटली पथ का बेहतर उपयोग हो सकेगा। जे.पी. सेतु एम्स तक पहुंचना और आसाना होगा। नेहरु पथ पर यातायात का दबाव कम होगा और जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

'मुंबई को बॉम्बे या बंबई कहना बंद करें कपिल शर्मा, नहीं तो...'; राज ठाकरे की MNS ने कॉमेडियन को दी चेतावनी

जयपुर में टच डाउन कर टेकऑफ कर गया यात्री विमान, आधे घंटे हवा में चक्कर लगाकर फिर किया लैंड

नीतीश कुमार भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह, डिप्टी सीएम के घर बनती है अपराध की योजना : तेजस्वी यादव

छत्तीसगढ़ : नक्सल प्रभावित इलाकों में 52 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट शुरू, बस्तर में निवेश के लिए मिले 967 करोड़ के प्रस्ताव

Gen-Z प्रोटेस्ट से झुलसे नेपाल में शांति लाएंगी सुशीला कार्की, बन सकती हैं कार्यवाहक प्रधानमंत्री; भारत के इस शहर से है उनका 'नाता'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited