पटना

पहली वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस पटना-दिल्ली रूट पर होगी शुरू! बिहार को दिवाली से पहले मिल सकता है रेलवे का बड़ा तोहफ़ा

बिहार को दिवाली से पहले इंडियन रेलवे की तरफ से एक बड़ा तोहफा मिल सकता है। संभावित तौर पर देश की पहली वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस पटना-Delhi रूट पर शुरू हो सकती है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, लॉन्च की तैयारी अंतिम चरण में है।

FollowGoogleNewsIcon

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे दिवाली से पहले बिहार को एक संभावित ऐतिहासिक तोहफ़ा देने की तैयारी में है। सूत्रों के अनुसार, देश की पहली वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस ट्रेन सेवा अक्टूबर के अंत या नवंबर की शुरुआत में शुरू हो सकती है। यह ट्रेन पटना से दिल्ली के बीच चलाई जाएगी और इसे भारत की पहली स्लीपर वंदे भारत ट्रेन के रूप में देखा जा रहा है।

दिवाली से पहले मिल सकता है बिहार को बड़ा तोहफा (फोटो - इंडियन रेलवे)

रेलवे बोर्ड और इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) से जुड़े तकनीकी अधिकारियों ने संकेत दिए हैं कि ट्रेन का ट्रायल पूरा हो चुका है और उसका संचालन अब कभी भी शुरू हो सकता है।

क्यों जरूरी है यह ट्रेन बिहार के लिए?

बिहार से दिल्ली आने-जाने वाले लाखों यात्रियों खासकर छात्र, नौकरीपेशा लोग, मरीज और व्यापारी को अक्सर लंबी, असुविधाजनक और देरी वाली यात्रा का सामना करना पड़ता है। ऐसे में एक हाई-स्पीड, सुरक्षित और आरामदायक ट्रेन का शुरू होना बिहार के लिए एक सांस्कृतिक और आर्थिक बदलाव का संकेत होगा।

End Of Feed