पटना

Patna: ADG बनकर पैसे वसूलने वाला फर्जी आईपीएस गिरफ्तार; डरा-धमकाकर बनाया 7 लोगों को ठगी का शिकार

पटना के फुलवारी शरीफ इलाके में एक फर्जी आईपीएस, असलम अहमद को गिरफ्तार किया गया है, जिसने खुद को एडीजी रैंक का अधिकारी बताकर सरकारी कर्मचारियों से ठगी की। पुलिस की विशेष टीम ने छापेमारी कर उसे मोबाइल और लैपटॉप के साथ पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने सात लोगों के साथ ठगी करने की बात स्वीकार की है और उस पर गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Fake IPS Officer Arrested in Patna

पटना में फर्जी आईपीएस अधिकारी गिरफ्तार

Fake IPS officer Patna: पटना के फुलवारी शरीफ थाना इलाके में एक फर्जी आईपीएस असलम अहमद को गिरफ्तार किया गया है खुद को एडीजी रैंक का अधिकारी बताने वाला फर्जी आईपीएस को गिरफ्तार किया गया है आईपीएस का बैच लगाकर और पुलिस का रॉब दिखाकर सरकारी कर्मियों को डरा कर उनसे पैसा वसूलता था सोशल मीडिया से खुद प्रचार करता था जमीन से जुड़े हुए मामलों में सरकारी कर्मियों अमीन को डराकर पैसे वसूली का काम करता था पुलिस के पास 7 से 8 शिकायत इसके खिलाफ आ चुकी थी जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार किया है।

7 लोगों के साथ की ठगी

पुलिस को जब इस फर्जीवाड़े की सूचना मिली, तो पटना SSP कार्तिकेय शर्मा के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए छापेमारी की और आरोपी को उसके मोबाइल और लैपटॉप के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान असलम अहमद ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। उसने बताया कि वह अब तक 7 लोगों के साथ ठगी कर चुका है। फुलवारीशरीफ थाने में उसके खिलाफ कांड संख्या 1479/25 दर्ज किया गया है। उस पर भारतीय न्याय संहिता और आईटी एक्ट की कई गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस फिलहाल मामले की आगे की जांच कर रही है ताकि इस गिरोह में शामिल अन्य लोगों का पता लगाया जा सके।

पुलिस का विशेष अभियान चलाया

पटना में बढ़ते अपराध के रोकथाम के लिए पटना पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। ऐसे में, अपराधियों की टॉप 10 की सूची बनाई गई है। पटना एसएसपी ने बताया की पटना पुलिस ने दो तरह की सूची अपराधियों की बनाई है एक मोस्ट वांटेड अपराधी और एक सामान्य रूप से जो अपराध करते थे पुलिस उनसे महीने में मीटिंग कर रही है और उनका लोकेशन जानकर उनकी गतिविधियों पर नजर रख रही है पूर्व में जो अपराध किया अभी वह क्या कर रहे हैं सामान्य रूप से जिंदगी जी रहे हैं या फिर से अपराध का रास्ता अपनाया है इन चीजों की जानकारी ली जा रही है ताकि बढ़ते अपराध पर लगाम लगाया जा सके।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited