Interim Budget 2024 पर नीतीश सरकार के मंत्रियों ने दी प्रतिक्रिया, बताया- किस तरह बिहार को मिलेगा लाभ

पटना न्यूज।
Interim Budget 2024: बिहार में नीतीश कुमार की अगुवाई वाली राजग सरकार ने गुरुवार को अंतरिम बजट को ‘विकासोन्मुखी’ बताया और कहा कि यह समाज के सभी वर्गों के हितों की सुध लेगा। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में बजट पेश किये जाने के बाद बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा, ‘‘ बजट में समाज के सभी वर्गों की सुध ली गयी है। यह विकासोन्मुखी बजट है जिसका लक्ष्य देश में लोगों के जीवन में सुधार लाना है।’’सिन्हा ने लोकसभा में अंतरिम बजट पेश किये जाने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई दी। उन्होंने कहा कि बजट ने इस देश के लोगों की आकांक्षाओं का ध्यान रखा है।
विजय सिन्हा ने कहा, ‘‘राज्यों के सर्वांगीण विकास के वास्ते 75000 करोड़ रुपये के आवंटन के केंद्र के फैसले से बिहार को लाभ मिलेगा। अंतरिम बजट देश में बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में तेजी लाने में मदद करेगा। अंतरिम बजट पेश करते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री ने समग्र, संपोषणीय एवं समावेशी रूख अपनाया है तथा बुनियादी ढांचा क्षमता निर्माण के हर तत्व को शामिल किया है।’’
बिहार के डिप्टी सीएम ने कहा कि, ‘सबका साथ, सबका विकास’ इस बजट का मूल तत्व है। ऐसी ही राय व्यक्त करते हए नीतीश कुमार सरकार के अन्य मंत्री सुमित कुमार सिंह ने कहा, बजट स्पष्ट रूप से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर एवं मजबूत भारत की दूरदृष्टि की झलक पेश करता है। उन्होंने कहा कि अंतरिम बजट विकास एवं रोजगार सृजन को मजबूत गति प्रदान करेगा। सिंह को नीतीश कुमार की इस नयी सरकार में अभी विभाग आवंटित नहीं किया गया है। वह राज्य में पिछली महागठबंधन सरकार में विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री थे।
जनता दल यूनाइटेड के सुप्रीमो नीतीश कुमार ने 28 जनवरी को भाजपा के समर्थन से नौवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। सिंह समेत आठ अन्य कैबिनेट मंत्रियों ने भी उनके साथ राजभवन में शपथ ली थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

हरिद्वार-ऋषिकेश रेलवे ट्रैक बोल्डर गिरने से बाधित, लाइन क्लियर करने के प्रयास जारी

Aaj ka Mausam 08 September 2025 LIVE: थमने लगा बारिश का दौर, अब उमस और गर्मी करेगी परेशान, जानें कैसा रहेगा आपके शहर में मौसम का हाल

Delhi-NCR Ka Mausam 08-Sep-2025: दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम, उमस और गर्मी से परेशान लोग, छिटपुट बारिश के आसार

UP Ka Mausam 08-Sep-2025: उमस और गर्मी से बेहाल हुए यूपी के लोग, 11 सितंबर से बरसेंगे झमाझम मेघ, भारी बारिश का अलर्ट जारी

CPCB का नया दिशा-निर्देश- कचरा जलाओ, प्रदूषण पर नजर रखो; स्वस्थ हवा की ओर बड़ा कदम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited