पटना

कटिहार की जनता का अनोखा अंदाज; कंधे पर बैठाकर कराया सांसद तारिक अनवर को बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा; वीडियो हुआ वायरल

कटिहार सांसद तारिक अनवर अपने संसदीय क्षेत्र में दो दिवसीय दौरे पर रहे और बाढ़ प्रभावित बरारी व मनिहारी विधानसभा क्षेत्रों का निरीक्षण किया। सुदूर इलाकों तक पहुंचने के लिए जनता ने उन्हें अपने कंधों पर उठाया, जिससे उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। यह घटना सांसद और जनता के बीच गहरे रिश्ते और संवेदनशीलता को दर्शाती है।

Katihar MP Tariq Anwar Flood Visit: कटिहार के सांसद तारिक अनवर अपने संसदीय क्षेत्र कटिहार में दो दिवसीय दौरे पर थे। इस दौरान वे बाढ़ प्रभावित बरारी और मनिहारी विधानसभा क्षेत्रों की धुरियाही पंचायत के शिवनगर-सोनाखाल का निरीक्षण कर रहे थे। सांसद ने पहले ट्रैक्टर के जरिए सुदूर इलाकों का दौरा किया, लेकिन जब बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पैदल चलने की बात आई, तो लोगों ने उन्हें अपने कंधों पर उठाकर वहां पहुंचाया।

इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कटिहार जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनील यादव ने इस वीडियो पर बयान जारी करते हुए कहा कि सांसद तारिक अनवर सुदूर बाढ़ग्रस्त इलाकों तक जनता की समस्याओं को समझने के लिए पहुंचे थे। अचानक तबीयत खराब होने के कारण वे खुद ठीक से चल नहीं पा रहे थे, इसलिए लोगों ने उन्हें कंधे पर उठाकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण करवाया। यह घटना सांसद के प्रति जनता के प्रेम को दर्शाती है। हालांकि, राजनीति में इस बाढ़ग्रस्त इलाके में कंधे पर निरीक्षण की तस्वीर फिलहाल चर्चा का विषय बनी हुई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    Nilesh Dwivedi author

    निलेश द्विवेदी वर्तमान में टाइम्स नाऊ नवभारत की सिटी टीम में 17 अप्रैल 2025 से बतौर ट्रेनी कॉपी एडिटर जिम्मेदारी निभाते हैं। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited